
Water and Turmeric Magic: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया और मजेदार ट्रेंड छाया हुआ है, जिसे लोग 'मैजिकल स्प्लैश' कह रहे हैं. इस ट्रेंड में केवल हल्दी, पानी और मोबाइल की फ्लैशलाइट की मदद से एक शानदार दृश्य बनाया जा रहा है. यह ट्रेंड खासकर बच्चों और पैरेंट्स के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है. इस 'मैजिक' को करके बच्चे काफी ज्यादा खुश हो रहे है. ये मैजिकल ट्रिक काफी आसान है और अपने घर में ही इसे आप भी बच्चों के लिए कर सकते है. इसके लिए आपको एक कांच का ग्लास लेना होगा और उसमें थोड़ा पानी डालना होगा और इसके बाद इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालना होगा और इसके बाद मोबाइल का फ़्लैशलाइट का इस्तेमाल करना होगा. इसका वीडियो मभी जमकर शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @rajini198080 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Microplastics in Glass Bottles: सावधान! कांच की बोतलों से प्लास्टिक की बोतलों में 50 गुना ज्यादा माइक्रोप्लास्टिक के कण, फ्रांस की फूड सिक्योरिटी एजेंसी की रिपोर्ट में दावा
हल्दी और पानी का 'मैजिक'
அழகு 🥰😘 pic.twitter.com/D2G0OtH0Qt
— Rajini (@rajini198080) June 20, 2025
कैसे करें यह आसान एक्सपेरिमेंट
यह छोटा सा विज्ञान प्रयोग घर में करना बेहद आसान है। इसके लिए चाहिए:
एक कांच का गिलास
थोड़ा सा पानी
एक चुटकी हल्दी
और मोबाइल की टॉर्च
सबसे पहले कमरे की सभी लाइट्स बंद कर दीजिए. फिर मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करें और उस पर गिलास रखें. अब हल्दी डालते ही पानी में सुनहरी रोशनी का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा.
बच्चों की हंसी से बना वायरल मोमेंट
इस ट्रेंड की सबसे खास बात यह है कि वीडियो में बच्चों की हंसी, आश्चर्य और खुशी साफ नजर आती है.. हल्दी के घूमते कणों को देखकर बच्चे चिल्ला उठते हैं, और यह पल हर पैरेंट के लिए यादगार बन जाता है.
इंटरनेट पर मीम्स और चुटकुलों की बौछार
इस ट्रेंड के चलते सोशल मीडिया पर हल्दी को लेकर मीम्स भी वायरल हो गए हैं. लोग मजाक कर रहे हैं कि अब हल्दी की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि दुकानों से गायब होने वाली है.इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सऐप पर यह ट्रेंड छाया हुआ है.