Delhi News: दिल्ली में आवारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसे एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं. हाल ही में एक हादसे में, आवारा पशु ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली में चलते समय अचानक एक आवारा पशु महिला पर हमला कर देता है, जिससे वह सड़क पर गिर जाती है. राहगीर और आस-पास के लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं, और एक व्यक्ति तो पशु के सींग पकड़कर महिला को सुरक्षित करने में मदद करता है. यह दृश्य देखकर लोग हैरान और नाराज हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाएं दिल्ली में आम होती जा रही हैं.
दिल्ली में अवैध डेयरियों की समस्या भी आवारा पशुओं की समस्या को बढ़ावा दे रही है. ऐसी डेयरियां रिहायशी इलाकों में चल रही हैं, जहां से गंदगी और जानवरों का कचरा सीवर और नालियों में फेंका जाता है.
ये भी पढें: Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा से लोगों को राहत नहीं, 362 रहा औसत एक्यूआई
दिल्ली में आवारा पशुओं का आतंक
🚨हादसों का शहर!
देश की राजधानी दिल्ली!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 🐂आवारा मवेशी के कारण एक और दुर्घटना हुई। समस्या विकराल होने के बाद भी समाधान इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि निगम के स्थानीय अधिकारियों से लेकर पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से रिहायशी क्षेत्रों में… https://t.co/ycdxZF6C3H pic.twitter.com/doshDdBoar
— Delhi Complaint (@DelhiComplaint) November 5, 2024
प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर सवाल
लोगों का आरोप है कि अवैध डेयरियां अधिकारियों की मिलीभगत से ही फल-फूल रही हैं, जिससे इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. प्रशासन की इस लापरवाही के कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है, और दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है.
समाधान की मांग और सख्त कार्रवाई की जरूरत
दिल्ली के लोग अब इस समस्या का समाधान चाहते हैं और आवारा पशुओं की समस्या को जड़ से खत्म करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अवैध डेयरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और कचरा प्रबंधन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए.