नई दिल्ली: आपने लेडी लिबर्टी की तस्वीरें तो खूब देखी होंगी, लेकिन क्या कभी आपने उन्हें कपकपाते हुए देखा है? जी हां, न्यू जर्सी में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने न्यूयॉर्क शहर सहित आसपास के राज्यों को भी हिला कर रख दिया. इस दौरान एर्थकैम द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में लेडी लिबर्टी और शहर की क्षितिज रेखा को धरती के कंपन से कांपते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के साथ दिए गए विवरण के अनुसार, यह भूकंप 1884 के बाद न्यू जर्सी में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है, लेकिन गनीमत की बात है कि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
Video: Statue Of Liberty Trembles As Strong Earthquake Hits New Yorkhttps://t.co/ULJ0sF0ngz pic.twitter.com/vMt7s2z1Z2
— NDTV (@ndtv) April 6, 2024
यह दृश्य वाकई में चौंकाने वाला है. सोचिए, वो मूर्ति जो हमेशा मशाल थामे खड़ी रहती है, वो भी एकाएक डगमगाने लगे. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई और ना ही किसी संपत्ति को कोई नुकसान हुआ, ये वाकई राहत की बात है.
पहली बार लेडी लिबर्टी को इस रूप में देख, शायद ये हमें ये भी सोचने पर मजबूर कर दे कि प्रकृति के सामने हमारी बनाई हुई चीज़ें कितनी छोटी हैं. भले ही वो लेडी लिबर्टी जैसी भव्य और प्रतीकात्मक संरचना ही क्यों ना हों!