पालतू कुत्ता और उसकी मालकिन का क्यूटसा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पिघल सकता है. ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया गया हैं जिसमें आप देख सकते हैं की एक महिला अपने अपने पालतू कुत्ते से दोबारा मिलने पर कैसे ख़ुशी जाहिर करती है. दरअसल इस महिला का पालतू कुत्ता कुछ दिन पहले खो गया था. जिसकी एक झलक देखने के लिए महिला तरस गयी थी. लेकिन जब अपने खास दोस्त से मिली तो ख़ुशी और उत्साह से झूम उठी. इंसान और जानवर का यह प्रेम देखकर आपका भी दिल पसीज जायेगा.
इस वायरल वीडियो में महिला का दोस्त यानी उसका पालतू कुत्ता उसे देखते ही दौड़ते हुए उसके पास आता है लिपट जाता है. अपने मालकिन को दोबारा पाने के बाद उसके ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. वहीं उसका प्यार देखकर महिला के आंखों से भी आंसू आ जाते हैं. इस अनोखे रिश्ते को इंटरनेट पर भी खूब सराहा जा रहा है. Viral Video: अपने नन्हे बच्चों को सड़क पार कराती मां भालू का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- इससे सीख लेने की जरूरत
Moment this lost dog screams with joy after being reunited with its owner. 😭🥲❤️❤️❤️
Hope this clip brings a smile to your Friday guys 😍❤️ pic.twitter.com/vH1QAUy6WS
— ❤️A page to make you smile again ❤️ (@HopkinsBRFC) February 5, 2021
इस क्यूट से वीडियो पर कमेंट्स कर लोगों ने अपने जज्बात को सामने रखा है. एक यूजर ने लिखा, "ओह देखो वह अपने मालिक से कितना प्यार करता है. यह बहुत सुंदर है. जब मैंने मेरी बेटियों को हफ़्तों तक नहीं देखा तभी मुझे उनसे इतना प्यार नहीं मिला."
Oh look how much he loves his human. That’s just beautiful. I don’t get that much affection from my daughters when I haven’t seen them for weeks.
😂😂😂
— tinasm (@tinasm8) February 5, 2021
दुसरे यूजर ने लिखा, " कुत्तों को सकता कोई बीट नहीं कर सकता. बस प्यार, मासूमियत से भरे होते हैं."
Nothing beats dogs. Just full of love, innocence & live in the here & now & don’t care about wealth etc.
— Michael Martin (@Michael53418170) February 5, 2021
किसी अन्य ने लिखा, "कुत्ते बस सबसे अच्छे हैं."
Dogs are simply the best 🥰
— 𝐑𝐄𝐃 𝐊𝐄𝐍 🏴🇬🇧 (@4everagooner) February 5, 2021
किसी ने लिखा, " मुझे यकीन है कि मैंने "मम्मा" सुना. इतना सुंदर, आनंद, उत्साह और बिना शर्त प्यार,"
Im sure I heard "mama"... so beautiful, joy, excitement and unconditional love ... dogs eh ❤❤❤
— Peter Lelliott (@peterlell) February 5, 2021
इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि बिना शर्त वाला प्यार केवल पालतू जानवर ही कर सकते हैं.