VIDEO: अपने बिछड़े मालिक को देखते ही दौड़ पड़ा कुत्ता, खुशी से रोती महिला ने कुछ यूं लगा लिया गले
पालतू कुत्ता (Photo Credits: Twitter)

पालतू कुत्ता और उसकी मालकिन का क्यूटसा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पिघल सकता है. ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया गया हैं जिसमें आप देख सकते हैं की एक महिला अपने अपने पालतू कुत्ते से दोबारा मिलने पर कैसे ख़ुशी जाहिर करती है. दरअसल इस महिला का पालतू कुत्ता कुछ दिन पहले खो गया था. जिसकी एक झलक देखने के लिए महिला तरस गयी थी. लेकिन जब अपने खास दोस्त से मिली तो ख़ुशी और उत्साह से झूम उठी. इंसान और जानवर का यह प्रेम देखकर आपका भी दिल पसीज जायेगा.

इस वायरल वीडियो में महिला का दोस्त यानी उसका पालतू कुत्ता उसे देखते ही दौड़ते हुए उसके पास आता है लिपट जाता है. अपने मालकिन को दोबारा पाने के बाद उसके ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. वहीं उसका प्यार देखकर महिला के आंखों से भी आंसू आ जाते हैं. इस अनोखे रिश्ते को इंटरनेट पर भी खूब सराहा जा रहा है. Viral Video: अपने नन्हे बच्चों को सड़क पार कराती मां भालू का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- इससे सीख लेने की जरूरत

इस क्यूट से वीडियो पर कमेंट्स कर लोगों ने अपने जज्बात को सामने रखा है. एक यूजर ने लिखा, "ओह देखो वह अपने मालिक से कितना प्यार करता है. यह बहुत सुंदर है.  जब मैंने मेरी बेटियों को हफ़्तों तक नहीं देखा तभी मुझे उनसे इतना प्यार नहीं मिला."

दुसरे यूजर ने लिखा, " कुत्तों को सकता कोई बीट नहीं कर सकता.  बस प्यार, मासूमियत से भरे होते हैं."

किसी अन्य ने लिखा, "कुत्ते बस सबसे अच्छे हैं."

किसी ने लिखा, " मुझे यकीन है कि मैंने "मम्मा" सुना.  इतना सुंदर, आनंद, उत्साह और बिना शर्त प्यार,"

इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि बिना शर्त वाला प्यार केवल पालतू जानवर ही कर सकते हैं.