Bhopal News: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक दिल छूने वाली घटना सामने आई, जहां 14 साल बाद डीएसपी संतोष पटेल ने उस आदमी को खोज निकाला, जिसने उनके जीवन में एक अहम भूमिका निभाई थी. यह कहानी है सलमान खान नामक सब्जी विक्रेता और डीएसपी पटेल की, जिनकी दोस्ती 2009-10 में तब हुई थी. उस दौरान पटेल एक गरीब इंजीनियरिंग छात्र थे और पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. सलमान खान ने उन्हें कई बार बिना पैसे लिए सब्जियां दी थी, ताकि वे भूखे न रहें.
शनिवार को जब डीएसपी पटेल की पुलिस गाड़ी सलमान के पास आई, तो सलमान घबरा गए. लेकिन पटेल ने उन्हें देखकर पहचान लिया और मुस्कुराते हुए पूछा, "मुझे पहचानते हो?"
पढ़ाई के दौरान फ्री में सब्जियां देते थे सलमान, DSP बनने के बाद...
आप मध्यप्रदेश के ग्वालियर के DSP Santosh Patel को तो जानते ही होंगे
अक्सर सफल होने के बाद इंसान उसकी मुसीबत के समय सहयोग करने वाले लोगों को भूल जाता है
लेकिन डीएसपी संतोष पटेल जी जब उन गलियों से गुजर रहे थे जहां उन्होंने वर्तमान की पोजीशन पाने के लिए संघर्ष किया था
तो… pic.twitter.com/czXDoALomn
— Sundram (@Sundram01) November 12, 2024
#DSPSantoshPatel #SalmanKhan #Bhopal #MadhyaPradesh #India 🙏🏽🤲🏽❤️#BJP #DividingIndia #HateMongering #HatePolitics pic.twitter.com/r0IBmZJX9W
— SAhmed 🇮🇳 (@SA_Humanitarian) November 12, 2024
सलमान ने खुशी-खुशी कहा, "बिलकुल, आप वही हो जो सब्जी लेने आते थे." इसके बाद दोनों गले मिले और अपनी पुरानी दोस्ती को फिर से ताजा किया. डीएसपी पटेल ने बताया कि वह अपने परिवार के पहले ग्रेजुएट हैं और उन्होंने संघर्षों से जूझते हुए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर पुलिस सेवा में भर्ती हुए. उन्होंने बताया कि सलमान ने उन्हें कई बार भूख में मदद की. आज जब वह एक सम्मानित पुलिस अधिकारी बने हैं, तो सलमान को न भूल पाए.
सलमान ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि पटेल एक दिन उनसे एक दिन मिलने आएंगे. वह उनके सफलता की कहानी से गर्व महसूस करते हैं. यह कहानी न केवल दोस्ती की, बल्कि उस गहरे इंसानियत के रिश्ते की भी है, जो दोनों ने एक-दूसरे के साथ बांटा.