VIDEO: भोपाल में बंदरों का आतंक! वीआईपी रोड पर राह चलती बुजुर्ग महिला पर किया हमला, वीडियो आया सामने
Credit-(Twitter-X)

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के कई शहरों में बंदरों का आतंक बढ़ चूका है. इन बंदरों ने अब तक कई लोगों पर हमला भी किया है. एक बार फिर इन्होने एक बुजुर्ग महिला पर हमला किया. घटना भोपाल के वीआईपी रोड की है. जहांपर के किनारे में बंदर बैठे हुए थे और एक बुजुर्ग महिला यहां से जा रही होती है तो ये बंदर उसपर हमला कर देते है. इस हमले बुजुर्ग महिला के हाथ में काफी चोटें आई है. मध्य प्रदेश ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है.वाराणसी में तो बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से स्पेशल टीम बुलाई गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है की महिला के हाथ पर चोट लगी है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Pradeep70208068 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: बंदरो का आतंक! महिला पर बंदरों ने किया हमला, छत से गिरकर हुई मौत, उत्तरप्रदेश के कौशांबी की घटना

भोपाल में बुजुर्ग महिला पर बंदर का हमला