Video: उत्तरप्रदेश के कौशांबी के पश्चिम शरीरा में बंदरों का इतना आतंक बढ़ गया है की एक महिला की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक महिला घर की छत पर कपड़े सुखा रही थी, इसी दौरान बंदरों ने हमला कर दिया. मृतक महिला का नाम किरन देवी बताया जा रहा है. महिला को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, महिला की हालत देखकर डॉक्टरों ने उन्हें मंझनपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफेर कर दिया. वहां पहुंचने पर जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद महिला के परिवार में मातम फ़ैल गया है. इससे पहले भी कई लोगों पर बंदर हमला कर चुके है. ये भी पढ़े :Monkey Attack Video: मथुरा में बंदरों का आतंक! 5 साल के बच्चे पर किया हमला, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
देखें वीडियो :
कौशांबी: बंदरों के झुंड ने महिला पर किया हमला, छत से गिरकर महिला की मौत
⏩सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
⏩महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
⏩पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र का मामला #up #hindikhabar #kaushambi @Kaushambipolice @uppolice pic.twitter.com/VKhRNc10GP
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) August 9, 2024












QuickLY