Recycled Condoms: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान कंडोम (Condom) के स्टॉक खत्म होने, लोगों द्वारा जरूरत से ज्यादा कंडोम खरीदने जैसी कई खबरें दुनिया के तमाम देशों से सामने आई थीं. कोरोना महामारी के खिलाफ जारी दुनिया की लड़ाई के बीच एक बार फिर कंडोम को लेकर बड़ी खबर हाल ही में सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वियतनाम (Vietnam) में इस्तेमाल किए हुए कंडोम (Used Condom) को धोकर बेचने वाले गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. वियतनाम पुलिस (Vietnam Police) ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर इस्तेमाल किए हुए करीब साढ़े तीन लाख कंडोम बरामद किया है. ये सभी कंडोम धोकर रखे हुए थे और उन्हें बेचने की तैयारी की जा रही थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम टीवी ने इस छापेमारी की फुटेज चलाई थी, जिसमें बोरे में भरे हुए कंडोम और फर्श पर बिखरे हुए कंडोम नजर आ रहे थे. इस्तेमाल करने के बाद धोए हुए इन कंडोम (Recycled Condoms) को डॉन्ग प्रांत के एक वेयरहाइस से बरामद किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने साढ़े तीन लाख के करीब इस्तेमाल किए हुए कंडोम को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इन सभी कंडोम को धोकर नए कंडोम की तरह पैक करके बेचने की तैयारी थी. बोरे में भरे कंडोम का वजन 360 किलोग्राम बताया जा रहा है.
इस मामले में जब गोदाम के मालिक पर शिकंजा कसा गया तो उसने पुलिस को बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति से हर महीने इस्तेमाल किए हुए कंडोम का बैग मिलता था. बताया जा रहा है कि इस्तेमाल किए गए इन कंडोम को पहले उबलते हुए पानी में डाला जाता था, फिर उसे सुखाया जाता था. सुखाने के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर कंडोम की सफाई करने के बाद उसकी पैकिंग करते थे. जानकारी के अनुसार, हजारों रिसाइकिल कंडोम बेचने के लिए भेजे जा चुके हैं. यह भी पढ़ें: Condom Scam: कंडोम बनाने वाली 11 कंपनियों पर घोटाले का आरोप, सरकार वसूल करेगी जुर्माना
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अभी तक इस्तेमाल किए हुए कितने कंडोम को दोबारा बेचा जा चुका है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस गोदाम के पास ही के होटलों और मार्केट में इन रिसाइकिल कंडोम की सप्लाई की जाती थी. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इसके कहीं इसके तार कहीं और भी तो नहीं जुड़े हैं या फिर इस तरह को कोई और फैक्ट्री तो नहीं चल रही है.
गौरतलब है कि कंडोम को इस तरह से बनाया गया है कि उसका इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकता है. सिंगल यूज कंडोम का दोबारा इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है, इसलिए इस्तेमाल करने के बाद इसे नष्ट करने की सलाह दी जाती है.