Two Headed Snake Viral Video: नॉर्थ कैरोलिना में घर के भीतर दो मुंह वाले दुर्लभ सांप को देख महिला के उड़े होश, फिर जो हुआ...देखें वायरल वीडियो
दो सिर वाला दुर्लभ सांप (Photo Credits: Facebook/Jeannie Wilson)

Two Headed Snake Viral Video: दो सिर वाले सांप (Two Headed Snake) की गिनती सांपों की बेहद दुर्लभ प्रजाति में होती है और इस प्रजाति के सांप बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन यूएस स्टेट (US State) के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) में रहने वाली एक महिला के होश उस वक्त उड़ गए जब उसने अपने घर में दो सिर वाले एक दुर्लभ सांप को देखा. बताया जाता है कि जीनी विल्सन नाम की एक महिला अपने अलेक्जेंडर काउंटी के घर में थी और अचानक उसकी नजर इधर-उधर रेंगते हुए सांप पर पड़ी, जिसके दो सिर थे. अपने घर में दो सिर वाले सांप को देखकर महिला काफी हैरान हो गई. टेबल के नीचे रेंगते हुए सांप को देखते ही महिला ने फौरन अपने परिवार को बुलाया. इस घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

महिला सांप को मारना नहीं चाहती थी, लिहाजा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर किसी तरह हिम्मत जुटाकर महिला ने सांप को पकड़ लिया और उसे एक जार के भीतर डाल दिया. दो सिर वाले दुर्लभ सांप के वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- क्या किसी को ऐसी जगह के बारे में पता है जहां डबल-ट्रबल अच्छे से रह सके. यह भी पढ़ें: Two Headed Russell Viper Rescue: मुंबई से सटे कल्याण में दो सिर वाले दुर्लभ रसेल वाइपर सांप को किया गया रेस्क्यू (Watch Video)

देखें वीडियो

दरअसल, दो सिर होने के कारण महिला ने इस सांप का नाम डबल-ट्रबल रखा है. सांप को रेस्क्यू करने के बाद उसे एक साइंस सेंटर को सौंप दिया गया है, जहां उसकी पहचान ब्लेक रैट स्नेक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह बेबी ब्लैक रेट स्नैक चार महीने का है. गौरतलब है कि प्रत्येक एक लाख सांपों में से एक दो सिर वाला सांप होता है, इसलिए इसे बेहद दुर्लभ माना जाता है.