Two Headed Russell Viper Rescue: मुंबई से सटे कल्याण में दो सिर वाले दुर्लभ रसेल वाइपर सांप को किया गया रेस्क्यू (Watch Video)
दो मुंह वाला दुर्लभ रसेल वाइपर सांप (Photo Credits: Twitter/@susantananda3)

Two Headed Russell Viper Rescue: दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें दो सिर वाले रसेल वाइपर सांप (Rare Russell Viper Snake) को दुर्लभ माना जाता है. हाल ही में मुंबई (Mumbai) से सटे कल्याण (Kalyan) क्षेत्र से दो सिर वाले दुर्लभ रसेल वाइपर सांप (Russell Viper Snake) को रेस्क्यू किया गया है. सांप को स्थानीय पर्यावरण संरक्षणविंदों (Environmental Conservationists) द्वारा सावधानीपूर्वक बचाया गया है. सांप को रेस्क्यू (Snake Rescue) करने के बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि यह दुर्लभ प्रजाति के सांप के रहने के लिए जंगल का वातावरण अनुकूल नहीं होता है, इसलिए रेस्क्यू किए गए रसेल वाइपर को परेल में हाफकीन संस्थान (Haffkine Institute) को सौंप दिया गया.

बताया जा रहा है कि बचाए गए सांप की परिवर्तन के कारण बचे रहने की संभावना कम है, लेकिन बचावकर्ता उसे जीवित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. रसेल वाइपर में दो सिर की उपस्थिति को आनुवांशिक असामान्यता के रूप में माना जाता है. दो सिर वाले सांप जैविक प्रक्रिया के परिणाम की वजह से होते हैं, जिसे बाइसेफाली (Bicephaly) कहा जाता है. बाइसेफाली के कारण बच्चे दो सिर के साथ पैदा हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: कोलकाता: एकारुखी गांव में पाया गया दो सिर और मुंह वाला सांप, लोगों की जमी भीड़, देखें तस्वीरें

देखें वीडियो-

कहा जा रह है कि जिस सांप को कल्याण से बचाया गया है वह बहुत जहरीला था और अन्य रसेल वाइपर की तरह ही यह एक व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है. सांप को बीते गुरुवार की दोपहर में रेस्क्यू किया गया था. इस सांप को एक हाउसिंग सोसाइटी के बाहर देखा गया था, जिसके बाद वॉर रेस्क्यू फाउंडेशन यानी डब्ल्यूआरएफ के सदस्यों ने स्थानीय सांप बचाव निकाय को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे दल ने सांप को सुरक्षापूर्वक बचाकर उसे वन विभाग को सौंप दिया.