कोलकाता: एकारुखी गांव में पाया गया दो सिर और मुंह वाला सांप, लोगों की जमी भीड़, देखें तस्वीरें
दो मुंह और सिर वाला सांप, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

कोलकाता: आपने दो सिर वाले सांप (Two Headed Snake) के बारे में बहुत सुना होगा, लेकिन देखा नहीं होगा. कोलकाता के एकारुखी गांव (Ekarukhi Village) में बेल्दा फ़ॉरेस्ट रेंज (Belda Forest Range)  के पास एक दो सिरौर दो मुंह वाले दुर्लभ सांप को देखा गया. सांप के इस दुर्लभ स्वरुप को देखकर लोग इसे चमत्कार समझ रहे हैं और उसे दूध पिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस सांप की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि काले रंग के सांप पर हल्के सफ़ेद रंग की लाइनें हैं. इस सांप के लिए थाली में दूध परोसा गया है और वो दूध पीता हुआ दिखाई दे रहा है.

दो सिर वाले सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, एक के बाद एक सांप को दूध पिलाने का सिलसिला शुरू हो गया. कुछ लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया और टीम घटनास्थल पर पहुंची. बता दें कि अमेरिका (America) में न्यू जर्सी (New Jersey) के जंगलों में दो सिर वाला ऐसा ही सांप पाया गया था. दो सिर होने की वजह से वैज्ञानिकों ने इसका नाम डबल (Double) रखा. कुछ दिनों पहले चीन में भी एक किसान को खेत में दो सिर वाला दिखाई दिया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थीं.

देखें वायरल वीडियो:

देखें तस्वीरें:

 यह भी पढ़ें: बाली के एक गांव में मिला दो सिर वाला सांप, वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

वैज्ञानिकों के अनुसार दो सिर वाले दुर्लभ सांप का जंगल में जिंदा रहना बहुत ही मुश्किल होता है.क्योंकि इनकी गति बहुत ही धीमी होती है इसलिए बड़ी ही आसानी से शिकारी इन्हें पकड़ लेते हैं.एक से अधिक सिर होने की स्थिति को पॉलीसेफली (Polycephaly) के रूप में जाना जाता है, ये कनजॉइंट जुड़वा बच्चों की तरह ही होते हैं, जो पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं.