अजमेर: कुत्ते के काटने पर महिला पहुंची अस्पताल, डॉक्टर ने कहा-तुम भी उसे काट लो, देखें वायरल वीडियो
डॉक्टर से लड़ती हुई महिला, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

राजस्थान के अजमेर में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और एक महिला के झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला अजमेर में मदार स्थित जेपी नगर डिस्पेंसरी का है. यहां पर कार्यरत डॉक्टर प्रवीण कुमार बालोटिया व एक महिला मरीज के बीच विवाद हो गया जहां महिला कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए गई थी. वीडियो में महिला का कहना है कि डॉक्टर ने उसे कहा कि कुत्ते ने आपको को काट लिया, आप भी कुत्ते को काट लो. हालांकि की वीडियो में डॉक्टर ये बात कहता हुआ सुनाई नहीं दे रहा है. लेकिन वो महिला को ये कहता हुआ सुनाई दिया कि वो उस पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर देगा. इसके जवाब में महिला ने कहा कि वो तो जानती ही नहीं है कि आप किस कास्ट के हो. महिला वीडियो में डॉक्टर को ये भी कहती हुई सुनाई दे रही है कि क्या आपने भी कुत्ते को काटा है? अस्पताल में मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया.

यह भी पढ़ें: कुत्ते ने पत्नी को काटा, पति ने की बेरहमी से पिटाई, हुई मौत

डॉक्टर ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा है बल्कि पेशेंट के रूप में महिला ही जातिगत टिप्पणी कर रही थी. इस मामले में सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं