एक शख्स के बेजुबान जानवर की बेरहमी से पिटाई करने से उसकी मौत हो गई. दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक आदमी का कुत्ते को बेरहमी से पीटने का विडियो वायरल हो रहा है. ख़बरों के अनुसार कुत्ते ने आरोपी की पत्नी को काट लिया था. जिसकी वजह से गुस्साए शख्स ने बड़ी ही बुरी तरह से उसकी पिटाई जी जिसकी वजह से कुत्ते की मौत हो गई. जानवरों के लिए काम करनेवाली संस्था ने पिटाई करनेवाले शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. भलस्वा डेयरी पुलिस स्टेशन ने मामले में आरोपी राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कार्रवाई के दौरान आरोपी के खिलाफ एक वीडियो रिकॉर्डिंग पेश की गई. जिसमें शख्स डंडे से कुत्ते को पिटता हुआ दिखाई दे रहा है.
आरोपी के अनुसार उसकी पत्नी सुबह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले गई थी. तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. अपने पालतू कुत्ते को बचाने के चक्कर में सामने आई महिला को कुत्ते ने काट लिया. जिसके बाद गुस्से में आरोपी राजकुमार ने उसकी पिटाई कर दी. जिसकी वजह से कुत्ते की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: क्रूरता की हद: बोरे में 16 कुत्तों के शव मिलने से हड़कंप, किसी ने पहले जहर दिया फिर पीट-पीटकर मार डाला
ये घटना मुकुंदपुर की फौजी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 24 मई की सुबह की है. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.