Python Attack: सड़क से गुजर रही थी तेज रफ्तार कार, तभी घात लगाए अजगर ने किया हमला और फिर… (Watch Viral Video)
कार पर अजगर ने किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Python Attack Viral Video: दुनिया भर में सांपों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई सांप (Snakes) इतने जहरीले होते हैं कि उनके काटने से पल भर में पीड़ित दम तोड़ सकता है, जबकि कई सांप जहरीले (Venomous Snake) न होते हुए भी बेहद खतरनाक होते हैं. वैसे भी सांप का नाम सुनते ही कई लोगों का डर के मारे बुरा हाल हो जाता है, ऐसे में अगर किसी सांप से पाला पड़ ही जाए तो फिर क्या कहना? सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अजगर (Python) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक अजगर सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही कार पर अटैक कर देता है, उसके बाद जो होता है वो यकीनन हैरान करने वाला है. इस वीडियो को यूट्यूब चैनल लेटेस्ट साइटिंग्स ने शेयर किया है.

इस वीडियो को 7 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 21,936 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल के बीच मौजूद एक सड़क पर अजगर घात लगाए बैठा है और वो वहां से गुजर रही गाड़ियों पर हमला करता है. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजरती है, तभी अजगर तेजी से उछलते हुए कार पर हमला करता है. यह भी पढ़ें: पड़ोसी के टॉयलेट में घुसकर पालतू अजगर ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में काटा, फिर इसके बाद जो हुआ…

देखें वीडियो-

कार पर हमला करने के लिए अजगर इतनी तेजी से उछलता है कि देखते ही देखते वो कार के ऊपर चढ़ जाता है. हालांकि अजगर को देखते ही चालक कार को रोक देता है, तभी अजगर रेंगते हुए कार के भीतर दाखिल होने की कोशिश करता है. हालांकि कार चालक ने कार के सभी शीशे बंद कर दिए थे, जिसके चलते अजगर कार के भीतर नहीं जा पाया और वो बोनट में दाखिल हो गया. इस घटना के बारे में स्नैक कैचर को जानकारी दी जाती है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्नैक कैचर बोनट खोलकर अजगर को पकड़ता है और फिर उसे पास की झाड़ियों में ले जाकर छोड़ देता है.