कनाडा: क्यूबेक सिटी हाइवे पर विमान ने की एमर्जेन्सी लैंडिंग, वीडियो वायरल
विमान की एमर्जेन्सी लैंडिंग (Photo Credits: @Lauthfee/ Twitter)

देश और दुनिया जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी से लड़ रहा हैं वहीं एक वायरल वीडियो हमारा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. आपने देखा होगा कि कई बार पायलट हाईवे (Highway) पर एमर्जेन्सी लैंडिंग करते हैं, जिनमे से कुछ सफल होते हैं तो कुछ दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. बता दें कि पिछले साल भारत (India) में सड़क के बीच पुल के निचे एक विमान फंस गया था. अब हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसमे भी एक छोटे प्लेन ने बड़ी ही शानदार और स्मूथ तरीके से लैंडिंग की.

बताते चलें की यह घटना कनाडा के क्यूबेक सिटी की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन बाकि सभी गाड़ियों के साथ रोड पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पायलट को 16 अप्रैल 2020 की सुबह भीड़ समय आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाइपर चेरोकी विमान के पायलट ने क्यूबेक सिटी अग्निशमन विभाग से हाईवे पर उतरने की अनुमति ली थी.

यह भी पढ़ें: आगरा: लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बिखरे दूध को पीने लगे इंसान और कुत्ते, वीडियो वायरल

यह प्लेन क्यूबेक सिटी जीन-लेसेज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर की दुरी पर था. गौरतलब है कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और इस हादसे में एक घंटे से भी कम समय तक ट्रैफ़िक रुका रहा जिसमे आपातकालीन कर्मचारियों ने हाईवे से विमान को बचा लिया. क्यूबेक शहर की पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि विमान पर एक टेक्निकल समस्या के कारण पायलट को यह काम करना पड़ा.

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विमान सुरक्षित रूप से हाईवे के बीच में लैंडिंग करता है और इस कारनामें के कारण किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं आती है. इसके अलावा लैंडिंग पर कोई भी अतिरिक्त विवरण नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि क्यूबेक में कोविड-19 (Covid-19) के लगभग 15,857 मामले सामने आए हैं जिनमे से 630 की मृत्यु हो चुकी है.