अहमदाबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट में उड़ान भरते समय घुसा कबूतर, यात्रियों के बीच मचा हंगामा, देखें वीडियो
फ्लाइट में घुसा कबूतर (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद से जयपुर (Ahmedabad To Jaipur Flight) आ रही गो एयर (GoAir) के एक विमान में उस वक्त हंगामा मच गया जब टेक ऑफ के दौरान उसमें अचानक से एक कबूतर (Pigeon) घुस आया और इधर-उधर उड़ने लगा. फ्लाइट में कबूतर (Pigeon In Flight) को देखकर क्रू मेंबर्स और यात्रियों में हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि गो एयर की फ्लाइट जी8-702 में उड़ान से पहले एक-एक कर सभी यात्री सवार हुए और जब सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए तो फ्लाइट के गेट बंद कर दिए गए. इसे बाद फ्लाइट शाम 4.50 बजे टेक ऑफ के लिए रनवे पर आने ही वाली थी, कि तभी एक यात्री ने अपना हैंडबैग रखने के लिए फ्लाइट के लगेज शेल्फ को खोला, जिसमें से एक कबूतर बाहर निकला और यहां-वहां उड़ने लगा. कबूतर को फ्लाइट में देखते ही सभी यात्री हैरान हो गए और उनके बीच हलचल मच गई.

हालांकि बाद में किसी तरह फ्लाइट के गेट को खोलकर कबूतर को बाहर निकाला गया, लेकिन विमान में मौजूद यात्रियों ने इस घटनाक्रम को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो-

जानकारी के अनुसार, कबूतर को फ्लाइट में देख यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद किसी तरह क्रू मेंबर्स ने सभी यात्रियों को शांत कराया और इस घटना की जानकारी फौरन ग्राउंड स्टाफ को दी गई. इसके बाद फ्लाइट के गेट को खोला गया और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार कबूतर को फ्लाइट से बाहर निकाला गया. यह भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट परिसर से लंगूरों को भगाने का नायाब तरीका, शख्स को भालू बनाकर किया तैनात, देखें वीडियो

गौरतलब है कि फ्लाइट में टेक ऑफ के दौरान कबूतर के घुसने के चलते फ्लाइट उड़ान भरने में आधे घंटे लेट हो गई और अपने निर्धारित समय शाम 6.45 की बजाय 7.15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. बहरहाल, इस घटना ने एयरलाइंस प्रशासन और एयरपोर्ट के मेंटिनेंस की पोल खोलकर रख दी है.