अहमदाबाद: जरा सोचिए अगर आप गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sardar Vallabh bhai Patel International Airport) पर फ्लाइट पकड़ने के लिए जा रहे हों और अचानक से एयरपोर्ट परिसर में आपके सामने भालू (Bear) आ जाए तो क्या होगा? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर आपको भालू दिख सकता है, लेकिन आपको उससे डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के परिसर में लंगूरों (Langoors) का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उससे निजात पाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक नायाब तरीका निकाला है. परिसर से लंगूरों को डराकर भगाने के लिए यहां भालू बनाकर एक शख्स को तैनात किया है, जो भालू की वेशभूषा में रहकर एयरपोर्ट परिसर से लंगूरों को डराकर भगाने का काम करता है.
अहमदाबाद एयरपोर्ट चारों तरफ से पेड़-पौधों से घिरा है, जिसके चलते टर्मिनल पर लंबी पूंछ वाले लंगूरों का आतंक बढ़ गया है. हालांकि यहां से लंगूरों को भगाने की कोशिश काफी समय से की जा रही है, लेकिन अब यहां भालू के रूप में तैनात शख्स की मदद लंगूरों को भगाने के लिए ली जा रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भालू की पोशाक पहने एक शख्स परिसर में मौजूद लंगूरों को भगाने की कोशिश कर रहा है और उसे भालू समझकर लंगूर डरकर भाग भी रहे हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बुलढाना के गिर्दा गांव में ग्रामीणों के पीछा करने पर घुसा भालू, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
#WATCH Gujarat: An airport official at Sardar Vallabhai Patel International Airport in Ahmedabad dressed in 'bear' costume to scare away langoors on the premises. (Source-Airport Authority of India) pic.twitter.com/Qa6iIPFoLq
— ANI (@ANI) February 7, 2020
बता दें कि अप्रैल 2019 में 15 लंगूरों का एक झुंड ऑपरेशनल एरिया में घुस गया था, जिसके चलते कई फ्लाइटों को उड़ान भरने में देरी हुई थी. इससे पहले भी कई बार लंगूरों के झुंड के ऑपरेशन एरिया में दाखिल होने की वजह से हवाई सेवाएं बाधित हुई थीं. एयरपोर्ट अथॉरिटी को जैसे ही जानकारी मिली कि लंगूर भालू से डरते हैं तो उन्होंने अपने यहां कार्यरत पक्षियों और जानवरों को भगाने वाले कर्मचारियों को भालू की ड्रेस पहना दी. यह भी पढ़ें: Monkey Day 2019: एक मजाक के रूप में हुई थी 14 दिसंबर को मंकी डे मनाने की शुरुआत, जानें इसका इतिहास और बंदरों से जुड़े रोचक तथ्य
हालांकि इससे पहले एयरपोर्ट परिसर से लंगूरों को भगाने के लिए परंपरागत तरीके का इस्तेमाल किया जाता रहा है. एयरपोर्ट के अधिकारी इन जानवरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़ने, तेज आवाज में सायरन बजाने, लाठी लेकर उनके पीछे दौड़ने जैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि भालू की पोशाक में कर्मचारियों को तैनात किए जाने के बावजूद वे लंगूरों को भगाने के लिए परंपरागत तरीकों का इस्तेमाल करते रहेंगे.