महाराष्ट्र: बुलढाना के गिर्दा गांव में ग्रामीणों के पीछा करने पर घुसा भालू, देखें वायरल वीडियो
ग्रामीणों से बचकर भागता हुआ भालू, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

महाराष्ट्र: जब हम अकेले होते है और भालू देखते हैं, तो हम घबरा जाते हैं. लेकिन जब ग्रुप में होते हैं तो बिलकुल भी नहीं घबराते. ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र बुलढाना जिले के गिर्दा गांव में हुआ. यहां के कुछ लोकल लोगों के झूंड ने एक भालू पीछा किया, जिससे डरकर भालू गिर्दा गांव में घुस गया. लोगों की भीड़ को देखकर भालू इतना डर गया और उसे समझ में आ गया कि अगर वो भागा नहीं तो लोग उसे मार डालेंगे. महाराष्ट्र में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भालू झाड़ियों के पीछे छिपा होता हैं, जैसे ही उसे लोगों के आने की आहट महसूस होती है, वो तेजी से भाग जाता है और लोगों का झूंड भी उसके पीछे दौड़ने लगता है. फाइनली भालू ग्रामीणों से अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. भालू वापस जंगल तक पहुंचने में कामयाब हो गया और वहां पहुंचकर उसने चैन की सांस ली. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से इंसानों की झूंड एक बेजुबान जानवर का पीछा कर उसे जान से मारने की कोशिश कर रही थी.

देखें वीडियो

 यह भी पढ़ें: यूपी: पीलीभीत टाईगर रिजर्व में ग्रामीणों ने डंडे से पीटकर की शेरनी की हत्या, वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि 25 जुलाई को ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पीलीभीत के टाइगर रिज़र्व में कुछ ग्रामीणों ने मिलकर एक बूढ़ी शेरनी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. वन प्रशासन आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है.