यूपी: पीलीभीत टाईगर रिजर्व में ग्रामीणों ने डंडे से पीटकर की शेरनी की हत्या, वीडियो हुआ वायरल
ग्रामीणों के पीटने के बाद शेरनी की मौत, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

अब तक आपने इंसानों की मॉब लिंचिंग के बारे में सुना होगा, लेकिन शेर लिंचिंग न के बारे में नहीं सुना होगा. पीलीभीत टाईगर रिजर्व में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. वहां के कुछ ग्रामीणों ने मिलकर एक शेरनी की बुरी तरह से पिटाई कर डाली है. ज्यादा चोट लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं. बहुत ज्यादा चोट लगने के बाद भी शेरनी हिम्मत कर उठी जिसकी वजह से ग्रामीण डरकर भाग गए. टाइगर रिजर्व प्रशासन ने शेरनी का इलाज नहीं कराया जिसकी वजह से रात भर दर्द से कराहने के बाद सुबह उसकी मौत हो गई. शेरनी की इस तरह से हत्या के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है. बता दें कि पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के पास मटेना कालोनी में कुछ लोगों के बीच संघर्ष हुआ था. शेरनी ने 9 लोगों को घायल कर दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने शेरनी को घेर कर डंडे से बड़ी ही बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. ज्यादा चोट लग जाने के कारण शेरनी एक जगह ही बैठ गई वो उठ नहीं पा रही थी.

पीलीभीत टाईगर रिजर्व में शेरनी की पिटाई करते हुए ग्रामीण

शेरनी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते टाईगर रिजर्व प्रसाशन की टीम

यह भी पढ़ें:  असम के बोकाजन में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत, देखें इस दर्दनाक वीडियो को

टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने शेरनी का इलाज नहीं कराया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. शेरनी के शव को पोस्टमोरटम के लिए भेज दिया गया है. टाइगर रिजर्व प्रशासन आरोपी ग्रामीणो के खिलाफ कार्यवाही करेगी. वही जिलाधिकारी ने आरोपी ग्रामीणो के खिलाफ वन विभाग को कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं.