असम के बोकाजन में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत, देखें इस दर्दनाक वीडियो को
प्रतीकात्मक तस्वीर Wild Elephant dies of electrocution.

दिसपुर: असम के बोकाजन में बिजली का करंट लगने से एक हाथी की मौत को लेकर वीडियो सामने आया है. खबरों की माने तो हाथी की मौत वहां से गुजरे 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है. जिसके पीछे बिजली विभाग के लोगों की लापरवाही बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद जब लोगों ने हाथी को देखा की करंट लगने से जंगल में एक हाथी मृत अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दिया.

घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिलने के बाद वे आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद उन लोगों के हाथी के मौत को लेकर पंचानामा दर्ज करने के बाद हाथी का गांव के लोगों की मदद से अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि हाथी की मौत शुक्रवार को हुई है. यह भी पढ़े: गुजरात: गिर में 23 शेरों की मौत पर अहमद पटेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राज्य सरकार पर लगाया कुप्रबंधन का आरोप

गौरतलब हो कि असम के बोकाजन में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत को लेकर यह पहली घटना नहीं है. बल्कि देश में प्रशासन के लापरवाही के चलते आए दिन हाथियों की इस तरह से  मौत हो रही है.