भूकंप का सामान्य अर्थ धरती का हिलना होता है. इसका कारण पृथ्वी के अंदर मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स में होने वाली हलचल होती है. ऐसे में भूकंप आते ही ज्यादातर लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं. घबराहट की वजह से लोग उचित निर्णय नहीं कर पाते. उसके बाद वे हादसे का शिकार हो जाते हैं. फिलीपींस का पूर्वी समर प्रांत मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से दहल उठा था. इस भूकंप के बाद एक कॉरपरेट ऑफिस की बिल्डिंग ढह गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों मौत हो चुकी है.
भूकंप का तांडव कैसा होता है. उसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक यह वीडियो शिकार देश की राजधानी मनीला की है. जहां के एक बहुमंजिला इमारत की 53वीं मंजिल पर बने स्वीमिंग पुल का पानी भूकंप के बाद अचानक निचे गिरने लगा. इस घटना को देख आसपास के लोग डर गए.
यह भी पढ़ें:- प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान डोंगी से गिरा केरल का जोड़ा, देखें वायरल वीडियो
वहीं इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड भी कर लिया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गौरतलब हो कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह रात से लेकर सुबह तक विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के 18 झटकों से दहल गया था.