आजकल लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए कुछ भी करते हैं. कोई पानी के अंदर स्कूबा डाइविंग कर प्री वेडिंग शूट कराता है तो कोई पहाड़ी पर चढ़कर फोटो खिंचवाना चाहता है. अपने प्री-वेडिंग शूट को को बेहतरीन बनाने के लिए अजीब-अजीब चीजें करने के लिए तैयार हो जाते हैं. केरल का एक जोड़ा भी अपनी शादी के निमंत्रण के लिए एक अनोखा फोटोशूट करवाना चाहता था. लेकिन फोटो शूट के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा. कपल डोंगी में बैठे थे और कुछ कैंडीड तस्वीरों के लिए पोज दे रहे थे. इस दौरान वो अपना संतुलन खो बैठे और पानी में गिर गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए हैं.
थिरुवल्ला (Thiruvalla ) के तिजिन थैंकैचेन (Tijin Thankachen) और चंगनाचेरी (Changanacherry) की सिल्पा (Silpa) दोनों 6 मई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
यह फोटोशूट पठानमथिट्टा (Pathanamthitta) जिले के कदममनीट्टा (Kadammanitta) में पम्बा (Pamba ) नदी के किनारे हुआ. वीडियो में आप देख सकते हैं कपल अपने सिर पर केले का पत्ता रखकर फोटो शूट करा रहे हैं. फोटो ग्राफर ने उन्हें किस करने को कहा लेकिन चीजें प्लान के अनुसार नहीं हुई. उनकी डोंगी पलट गई और दोनों पानी में गिर पड़े. जिसके बाद कपल और फोटोग्राफर दोनों अपने प्लान को लेकर हंसते हुए नजर आए. इस वीडियो को उनके फेसबुक पेज पर 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फोटोशूट प्लानर ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि यह वीडियो वायरल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसाः श्रद्धालुओं से खचाखच भरी नाव नर्मदा नदी में पलटी, 6 डूबे, कई लापता
एक लीडिंग चैनल से बात करते हुए फोटोग्राफी स्टूडियो के वेडप्लानर बिन्सी निर्मलन ने खुलासा किया कि यह सब पहले से प्लान किया गया था. उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी. उन्होंने कहा कि हम अपनी पर्सनल वेबसाइट के लिए कुछ मजेदार शूट करना चाहते थे और कपल ने हमें नार्मल शूट के लिए इनवाइट किया था. शुरुआत में तो कपल को लगा कि ये एक हादसा था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि सब कुछ पहले से ही प्लान था, ये जानने के बाद दोनों अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे थे. शूट के बाद जब कपल को सच बताया गया तो उन्होंने कि उन्होंने इसे बहुत एन्जॉय किया. वेडिंग कंपनी, कपल और उनके परिवार वाले अपने नए फेम को एन्जॉय कर रहे हैं.