![OMG! नीले मीट वाली मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video) OMG! नीले मीट वाली मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/Fish-2win-380x214.jpg)
Lingcod Fish Viral Video: आमतौर पर मछली (Fish) या अन्य मीट का रंग गुलाबी या लाल होता है, लेकिन क्या आपने कभी ब्लू मीट वाली मछली (Fish With Blue Meat) देखी है? जी हां, ब्लू मीट वाली मछली (Fish)… अब आप कहेंगे कि किसी भी मछली का मीट लाल या गुलाबी रंग का ही होता है, उसका ब्लू रंग होना लगभग नामुमकिन है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर ब्लू मीट वाली मछली का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि इस अनोखी मछली का नाम लिंगकोड फिश (Lingcod Fish) है. शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो वायरल होने लगा और इसे अब तक 1,759 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने पूछा है कि इस मछली के मीट का रंग नीला क्यों है? एक यूजर ने लिखा है- ये तो अद्भुत है, मैंने अपनी जिंदगी में इससे पहले ऐसा कुछ भी नहीं देखा. यह भी पढ़ें: Fish With Human Teeth: नॉर्थ कैरोलीना में मिली इंसानी दांतों वाली मछली, वायरल फोटो देख उड़े लोगों के होश
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इस अनोखी मछली को छूरी से काट रहा है, लेकिन काटते समय इस मछली का मीट नीले रंग का दिखाई दे रहा है. दरअसल, इस मछली का नाम लिंगकोड है, जिसे बफेलो कॉड के नाम से भी जाना जाता है. यह मछली O. elongatus प्रजाति के Hexagrammidae फैमिली से ताल्लुक रखती है.