OMG! प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में 6 बच्चों की मां, महिला के गर्भ में पल रहे हैं एक साथ 13 बच्चे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

किसी महिला को जुड़वा  (Twins) या ट्रिपलेट (Triplet) होना आम बात है, लेकिन क्या किसी महिला के गर्भ (Womb) में एक साथ 13 बच्चे पल सकते हैं? यह सुनने में बिल्कुल असंभव सा लगता है, लेकिन इन दिनों मैक्सिको (Mexico) की एक महिला 13 बच्चों के साथ अपनी गर्भावस्था (Pregnancy) को लेकर सुर्खियों में है. यह महिला पहले से 6 बच्चों की मां है और अब वो 13 बच्चों के साथ गर्भवती (Pregnant) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने एक बार एक, फिर जुड़वा और तीसरी बार तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. मामला मैक्सिको के इक्स्टापलूका का बताया जा रहा है, जहां फायर फाइटर के तौर पर काम करने वाले एंटोनियो सोरियानो की पत्नी मारित्जा हर्नांडेज मेंडेज को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो एक साथ 13 बच्चों को जन्म देने वाली है.

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय काउंसलर गेरार्डो ग्युरेरो ने लोगों से इस परिवार की मदद करने की अपील की है, ताकि वो अपने परिवार के खर्चे को उठा सकें. गेरार्डो के अनुसार, एंटोनियो सोरियानो पिछले 14 सालों से बतौर फायर फाइटर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जो सैलरी मिलती है, उसमें 19 बच्चों का पालन-पोषण करना काफी मुश्किल होगा. यह भी पढ़ें: गजब! रिपोर्ट में दावा दक्षिण अफ्रीकी महिला Gosiame Thamara Sithole ने एक साथ दिया 10 बच्चों को जन्म

उन्होंने बताया कि साल 2017 में महिला ने पहले बच्चे को जन्म दिया, फिर साल 2020 में उसने जुड़वा और साल 2021 में ट्रिपलेट को जन्म दिया. अब वो जल्द ही 13 बच्चों को जन्म देने वाली है. बहरहाल, स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि इतने बच्चों को एक साथ जन्म देना काफी रिस्की होता है, लेकिन गेरार्डो ने बताया कि डॉक्टरों का दावा है कि महिला के गर्भ में पल रहे सभी 13 बच्चे स्वस्थ हैं.