ओडिशा: बीयर के कैन में फंसा किंग कोबरा का सिर, Viral Video में देखें कैसे सांप को किया गया रेस्क्यू
बीयर केन में फंसा कोबरा सांप का सिर (Photo Credits: YouTube)

King Cobra Snake Viral Video: सांप (Snake) उस वक्त ज्यादा रचनात्मक हो जाते हैं जब उनके छिपने के स्थानों की बात आती है. आपने सांपों को टॉयलेट, जूते, खिलौने, वाहनों के इंजन इत्यादि में छुपते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी सांप को बीयर कैन में छुपते हुए देखा है? यकीनन आपने कभी ऐसा नजारा पहले नहीं देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) एक बीयर कैन (Beer Can) में छिपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसमें उसका सिर इस तरह फंस गया कि वो चाहकर भी उससे बाहर नहीं निकल पा रहा था. ऐसे में वालंटियर मौके पर पहुंचे और सांप को बीयर कैन से बाहर निकालकर उसे रेस्क्यू किया.

सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह विचित्र घटना ओडिशा के पुरी जिले स्थित बलंगा पुलिस सीमा के अंतर्गत मधिपुर गांव में घटी है. दरअसल, गांव के एक निवासी जितेंद्र महापात्रा की नजर एक बीयर कैन पर पड़ी, जिसमें कोबरा सांप का सिर फंसा था और वह दर्द से कराहते हुए बाहर निकले की कोशिश कर रहा था. इसके बाद उन्होंने स्नेक हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी. यह भी पढ़ें: कार के भीतर शीशे से लिपटा दिखा विशालकाय अजगर, गाड़ी में बैठते ही हुए कुंडली मारकर बैठे सांप के देख उड़े परिवार के होश (See Viral Pics)

देखें वीडियो-

सूचना मिलने पर स्नेक हेल्पलाइन के महासचिव शुभेंदु मलिक और टीम के एक सदस्य सुशांत बेहरा मौके पर पहुंचे और कैन को काटकर सांप को रेस्क्यू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को मामूली चोटें आई हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने जाजपुर जिले के बरुहा इलाके में एक व्यक्ति को उस वक्त झटका लगा, जब उसने अपनी कार के बोनट में एक जहरीला सांप देखा, जिसके बाद स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों ने सांप को बचाया.