कार के भीतर शीशे से लिपटा दिखा विशालकाय अजगर, गाड़ी में बैठते ही हुए कुंडली मारकर बैठे सांप के देख उड़े परिवार के होश (See Viral Pics)
कार के शीशे से लिपटा अजगर (Photo Credits: Instagram)

Python Viral Pics: सांपों (Snakes) से खौफ खाने वाले लोग अक्सर यही कामना करते हैं कि जीवन में कभी भी उन्हें किसी सांप (Snake) का सामना न करना पड़े, लेकिन न चाहते हुए भी कई दफा इंसानों का सांपों से सामना हो ही जाता है. हालांकि ऐसी स्थिति में कई लोग मौके से भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं, पर जरा सोचिए अगर आप अपनी कार में बैठ रहे हैं और बैठते ही कार के भीतर आपको किसी विशालकाय सांप (Giant Snake) के दर्शन मिल जाए तो आप क्या करेंगे. एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक परिवार निश्चिंत होकर अपनी कार के भीतर बैठता है, तभी उनकी नजर एक अजगर (Python) पर पड़ती है जो आराम से शीशे पर कुंडली मारकर बैठा हुआ है.

इस घटना की तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया के सांप पकड़ने वाले जोश कैसल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखकर इस घटना के बारे में बताया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- केवल ऑस्ट्रेलिया में ही ऐसा होता है कि जब आप अपनी कार में वापस आएंगे और शीशे के चारों ओर लिपटे हुए अजगर को देखेंगे. यह भी पढ़ें: Dangerous Python Travels With Passengers: 14 फीट लंबे अजगर ने उदयपुर से मुंबई जा रही बस में लोगों के साथ की यात्रा, ऐसे किया गया रेस्क्यू

देखें तस्वीरें-

बताया जाता है कि कार को ठंडा रखने के लिए फैमिली पिकनिक के दौरान एक परिवार ने गाड़ी के शीशे को थोड़ा खुला छोड़ दिया था. पिकनिक के बाद जब वो अपनी गाड़ी में आकर बैठे तो उनकी नजर शीशे पर कुंडली मारकर बैठे विशालकाय अजगर पर पड़ी. अजगर को देखते ही उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उन्होंने सांप पकड़ने वाले को बुलाया. सांप को रेस्क्यू करने के बाद परिवार ने स्नैक कैचर को धन्यवाद दिया. सोशल मीडिया पर अजगर की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.