Stork Viral Video: दुनिया की हर मां अपने जिगर के टुकड़े को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है, इसलिए जब कभी उसके बच्चे पर कोई मुसीबत आती है तो वो पूरी दुनिया से अकेले ही लड़ने को तैयार हो जाती है. जानवरों और पशु-पक्षियों में भी कई बार ऐसे नजारे देखने को मिले हैं, जब बच्चे की जान बचाने के लिए मां अपनी जान की परवाह किए बगैर शिकारी जानवर से भिड़ जाती है, लेकिन इन दिनों एक अलग सा वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक मां सारस (Mother Stork) अपने ही मासूम बच्चे (Baby Stork) को चोंच से उठाकर उसे घोंसले (Nest) से बाहर फेंक देती है. मां सारस के इस रूप को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है?
इस वीडियो को ट्विटर पर @Adorablanimal नाम के अकाउंट शेर किया गया है, जिसे अब तक 22.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मां सोच रही है कि उसका बच्चा अभी से उड़ सकता है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- निर्दयी मां और तीसरे शख्स ने लिखा है- जरूर मां अपने बच्चे को किसी शरारत की सजा देकर सबक सीखा रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे शेर को जबड़े में दबाकर नदी पार करती दिखी शेरनी, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Mother stork throws out immature baby to increase survival chances of other babies. pic.twitter.com/ZI0BKmqT6J
— The Animals (@AdorablanimaI) April 17, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोंसले में तीन बच्चे बैठे हुए हैं और मां सारस उनमें से एक बच्चे को अपनी चोंच से दबाकर उठा लेती है, फिर वो अपने मासूम बच्चे को घोंसले से बाहर फेंकने की कोशिश करती है. कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार वो अपने बच्चे को घोंसले से बाहर फेंक देती है. अपने बच्चे के लिए मां सारस के इस बर्ताव को देख लोग हैरान हो रहे हैं.