चिड़ियाघर (Zoo) में अक्सर तरह-तरह के जंगली जानवरों (Wild Animals) को बेहद करीब से देखने का मौका मिलता है. ऐसे में लोग अक्सर जानवरों के साथ फोटो खिंचवाने को बेताब भी हो जाते हैं, लेकिन जानवर का दिमाग कब खराब हो जाए और वो कब बेकाबु हो जाए, इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. ऐसे में जानवरों के साथ फोटो खिंचवाते हुए जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. इसका ताजा उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी बच्ची को लेकर हाथी (Elephant) के पास फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचा, लेकिन यह देख गजराज (Gajraj) को गुस्सा आ जाता है और वो शख्स को दौड़ा लेता है. इस हादसे को यकीनन यह शख्स कभी भूल नहीं पाएगा.
बताया जा रहा है कि यह घटना अमेरिका के सैन डिएगो जू की है और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Santi नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ लिखा है- यह कौन है. यार सैन डिएगो जू में हाथी द्वारा लगभग यह शख्स और उसका बच्चा मरने ही वाला था. इस वीडियो को अब तक 51.7K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: भीड़ को देख डरकर भागने लगा हाथी, लोगों ने दूर तक किया गजराज का पीछा (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Who’s dumbass babydaddy is this 🤦🏻♂️
Dude almost got himself & his child killed by an elephant at the san diego zoo. pic.twitter.com/E2FNWANrjb
— Santi 🃏● 🇲🇽 (@heafukinsav) March 21, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपने गोद में एक बच्ची को उठा रखा है और बच्ची को गोद में लेकर वह हाथी के पास जाता है और पोज देने लगता है. हालांकि फोटो खिंचवाने के लिए अपने पास आए शख्स को देख हाथी को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह शख्स की तरफ दौड़ने लगता है. हाथी को अपने पास आते देख शख्स डर के मारे तेजी से वहां से भागने लगता है, इस दौरान बच्ची नीचे गिर जाती है. वह बच्ची को फिर से गोद में उठाता है और वहां से भागता है.