किंग कोबरा को बचाने के लिए कुएं में उतरा शख्स, नागराज ने फन फैलाकर उसी पर किया हमला (Watch Viral Video)
किंग कोबरा सांप (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Rescue Viral Video: दुनिया भर में सांपों (Snakes) की एक से बढ़कर एक खतरनाक प्रजातियां पाई जाती हैं, इसलिए सांप के नाम से ही कई लोग खौफजदा हो जाते हैं. सांपों में भी किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को सबसे खतरनाक और जहरीला माना जाता है, जिसके जहर का एक बूंद किसी की भी जान ले सकता है. यह जानते हुए भी कि किंग कोबरा (King Cobra) जानलेवा सांप है, बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान पर खेलकर ऐसे सांपों को रेस्क्यू करते हैं. इसी कड़ी में कुएं में गिरे किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांप को बचाने के लिए शख्स कुएं में उतरता है, लेकिन सांप जान बचाने वाले पर ही फन फैलाकर हमला करने लगता है.

इस वीडियो को official_sarpmitra12 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 872,904 लोगों ने लाइक किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- रिस्क मत लो भाई, ऐसे काम के लिए सरकार भुगतान करे या फिर गांव-गांव में वन अधिकारी रखे जाएं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बेहद खतरनाक और जानलेवा काम है ये... यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: जहरीले किंग कोबरा को गले में डालकर शख्स ले रहा था सेल्फी, सांप के काटने से हुई मौत

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुएं में गिरे एक खतरनाक किंग कोबरा को रेस्क्यू करने के लिए शख्स रस्सी के सहारे नीचे उतरता है. शख्स एक हाथ में थैला और दूसरे हाथ में सांप की पूंछ पकड़े हुए नजर आ रहा है. इस दौरान सांप बार-बार अपने फन फैलाकर शख्स पर हमला करने की कोशिश करता है. ऐसे हालात में घबराने के बजाय शख्स बहुत सावधानी और समझदारी से काम लेता है. काफी मशक्कत के बाद सांप के हमले से खुद को बचाते हुए शख्स उसे थैले में डालने में कामयाब हो जाता है.