Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी होगी ना कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी. जी हां, इंसान की जरा सी लापरवाही उसे बड़ी मुसीबत में डाल सकती है, इसलिए हमेशा सावधान रहना बेहद जरूरी है. आपकी जरा सी असावधानी का आपको किस तरह का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स सड़क पर भरे पानी के बीच बेफिक्र होकर न सिर्फ चल रहा है, बल्कि चलते समय उसका पूरा ध्यान अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर है. उसकी लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि वो आगे चलकर अचानक से नाली में धड़ाम से गिर जाता है.
मोबाइल फोन चलाते हुए पानी से भरी सड़क पर लापवाही से चलने के कारण नाली में गिरे इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को dennys_gonzalez85 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 29 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही है. इतना ही नहीं लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- पाताल लोक जा रहा. यह भी पढ़ें: मुंबई के शख्स ने Amazon से ऑर्डर किया माउथवॉश, लेकिन घर डिलीवर हुआ Redmi Note 10 और फिर…
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स सड़क पर भरे पानी के बीचों-बीच अपने मोबाइल फोन को देखते हुए मजे से चल रहा है. वह इस बात से बिल्कुल अंजान है कि ऐसा करना उसके लिए भारी पड़ सकता है. शख्स जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ता है वो अचानक से एक गहरी नाली में गिर जाता है, लेकिन यहां दिलचस्प बात तो यह है कि वो खुद से ज्यादा अपने मोबाइल को बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है. भले ही इस वीडियो को देखकर आपको भी हंसी आ रही होगी, लेकिन इस वीडियो से हमें यह सीख भी मिलती है कि रास्ते में पैदल या गाड़ी से चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, वरना यह घातक साबित हो सकता है.