ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर ऐसी कई खबरें सुर्खियों में चुकी हैं कि महंगा मोबाइल ऑर्डर करने के बाद बॉक्स में साबुन या ईंद जैसी चीजें डिलीवर हुई, लेकिन इस बार एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस मामले को जानने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी और आप भी चाहेंगे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट आपके साथ भी इस तरह की कोई गलती करे. दरअसल, मुंबई के एक शख्स ने अमेजन से माउथवॉश ऑर्डर किया, जिसकी कीमत 500 रुपए से भी कम है, लेकिन जब उसके घर प्रोडक्ट की डिलीवरी पहुंची और उसने बॉक्स खोलकर देखा तो दंग रह गया. ई-कॉमर्स साइट की गलती से परेशान होने के बजाय शख्स हंसने लगा, क्योंकि माउथवॉश की जगह उसके घर रेडमी नोट 10 मोबाइल फोन डिलीवर हुआ था. हालांकि शख्स ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी कंपनी को टैग करके दी है.
ट्विटर यूजर लोकेश डागा (Lokesh Daga) ने अपनो पोस्ट में Amazon India को टैग किया और अपने ऑर्डर के स्क्रीनशॉट के साथ रेडमी नोट 10 की एक फोटो भी शेयर की है, जो उन्हें माउथवॉश की जगह मिली है. लोकेश ने अपने ट्वीट में लिखा है- हैल्लो @amazonIN. मैंने ORDER # 406-9391383-4717957 के माध्यम से कोलगेट माउथवॉश का ऑर्डर दिया और इसके बजाय @RedmiIndia नोट 10 मिला. चूंकि माउथवॉश कंज्युमेबल प्रोडक्ट है, इसलिए रिटर्न प्रतिबंधित है और मैं ऐप के माध्यम से रिटर्न के लिए रिक्वेस्ट करने में असमर्थ हूं.
देखें पोस्ट-
Hello @amazonIN Ordered a colgate mouth wash via ORDER # 406-9391383-4717957 and instead of that got a @RedmiIndia note 10. Since mouth was in a consumable product returns are restricted and am unable to request for return via the app(1/2) pic.twitter.com/nPYGgBGNSR
— Lokesh Daga (@lokeshdaga) May 13, 2021
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि पैकेज खोलने पर मैंने देखा कि पैकजिंग लेबल मेरा था, लेकिन इनवॉइस किसी और की थी. उस प्रोडक्ट को सही व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मैंने आपको ईमेल किया है. यह भी पढ़ें: Chinese Rocket Memes and Jokes: चीनी रॉकेट के पृथ्वी पर गिरने के बाद इंटरनेट पर मीम्स और जोक्स वायरल, देखें लोट पोट कर देने वाले रिएक्शंस
देखें पोस्ट-
However on opening the package I can see that the packaging label was mine but the invoice was of somebody else's. I have emailed you as well to get the product delivered to the right person. pic.twitter.com/Ohabdk4BWp
— Lokesh Daga (@lokeshdaga) May 13, 2021
गौरतलब है कि लोकेश डागा ने 10 मई को कोलगेट माउथवॉश की चार बोतलों का ऑर्डर दिया था, जिसकी कीमत 396 रुपए है. हालांकि उसकी जगह पर उनके घर जो Redmi Note 10 डिलीवर हुआ है, उसकी कीमत 13,000 रुपए है. मुंबई के इस शख्स की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जबकि इस पोस्ट को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं, जिनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं काफी मजेदार भी हैं.