मादा अजगर के अंडों को शख्स ने की छूने की गलती, Viral Video में देखें विशालकाय सांप ने कैसे सिखाया सबक
अजगर (Photo Credits: Instagram)

Female Python Viral Video: मां हमेशा अपने बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव होती है, चाहे मां कोई इंसान हो या फिर कोई जानवर… अक्सर यह देखा जाता है कि अगर बच्चे पर कोई आंच आती है तो उसके लिए मां किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले वीडियो की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार है. इस बीच एक मादा अजगर (Female Python) का दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स मादा अजगर के अंडे (Python Eggs) को छूने की कोशिश करता है, लेकिन इससे पहले कि शख्स उसके अंडों को छू पाता, वो उस पर अटैक कर देती है और उसे अच्छा सबक सिखाती है. किसी भी किमत पर यह मादा अजगर अपने अंडों तक शख्स को पहुंचने नहीं देती है.

इस वीडियो को jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कभी-कभी माएं वास्तव में सहज रूप से अपने अंडों की रक्षा कर सकती हैं. इस वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही  मादा अजगर की ममता की जमकर सराहना कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 57 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: King Cobra vs Python: जब जहरीले किंग कोबरा और अजगर का हुआ आमना-सामना, वायरल वीडियो में देखें इस लड़ाई का अंजाम

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Brewer (@jayprehistoricpets)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा अजगर छोटे से टब में बैठी हुई है. उसके साथ ढेर सारे अंडे भी हैं, जिसमें उसके बच्चे पल रहे हैं. अंडों को घेरकर बैठी मादा अजगर के अंडों को एक शख्स छूने की कोशिश करता है, तभी फन फैलाकर वो उस पर अटैक करती है. शख्स बार-बार अंडे छूने की कोशिश करता है और अजगर उसे बार-बार सबक सिखाती है. शख्स हर तरफ से अंडे को छूने की कोशिश करता रहा, लेकिन मादा ने उसे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया और डटकर अपने अंडों की रक्षा करती रही.