King Cobra vs Python: जब जहरीले किंग कोबरा और अजगर का हुआ आमना-सामना, वायरल वीडियो में देखें इस लड़ाई का अंजाम
किंग कोबरा बनाम अजगर (Photo Credits: YouTube)

King Cobra vs Python Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी जहरीले किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) और विशालकाय अजगर (Python) को आपस में लड़ते देखा है? दरअसल, किंग कोबरा और अजगर की जबरदस्त लड़ाई (King Cobra and Python Fight) का एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें इन दोनों के बीच खूनी जंग होती दिख रही है. इस वीडियो को nurhidayat hdy नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. हालांकि इस वीडियो को एक साल पहले यूट्यूब पर शेयर किया गया था, लेकिन एक बार फिर से यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस वीडियो को अब तक 6,027,563 व्यूज मिल चुके हैं और लोग अब भी इस वीडियो बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

किंग कोबरा और अजगर की लड़ाई के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- साइज को देखकर ऐसा लग रहा है कि किंग कोबरा अजगर है और जो अजगर है वो किंग कोबरा जैसा लग रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- संभावना है कि किंग कोबरा ने अजगर में बहुत जहर डाला है और बाद में उसे खा जाएगा. इस अजगर का इस किंग कोबरा से कोई मुकाबला नहीं है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर जहरीले किंग कोबरा और अजगर का आमना-सामना हो जाता है. आमतौर पर वैसे तो अजगर दिखने में काफी विशाल होते हैं, लेकिन इस वीडियो में अजगर का आकार किंग कोबरा के आकार के सामने काफी छोटा दिख रहा है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि किंग कोबरा अजगर पर हावी होता दिख रहा है. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल, घर के दरवाजे पर फन फैलाकर ऐसे दिखाई अपनी दहशत (Watch Viral Video)

इस खूनी जंग में जहां कोबरा सांप अजगर को खाने की कोशिश करता है तो वहीं अजगर कोबरा सांप को लपेटकर जकड़ने की कोशिश करता है. दोनों के बीच संघर्ष काफी देर तक चलता है. इस लड़ाई के आखिर में शायद दोनों समझ जाते हैं कि एक-दूसरे न तो कोई जीत सकता है और न कोई हार सकता है, लिहाजा लड़ाई को खत्म करते हुए अजगर अपने रास्ते और किंग कोबरा अपने रास्ते निकल पड़ता है.