किंग कोबरा का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल, घर के दरवाजे पर फन फैलाकर ऐसे दिखाई अपनी दहशत (Watch Viral Video)
किंग कोबरा सांप (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: इंटरनेट के इस आधुनिक दौर में सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए यह कहना काफी मुश्किल है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले वीडियोज़ (Viral Video) में कई हमें हैरान कर देते हैं, जबकि कई ऐसे वीडियो भी होते हैं जो हमारे चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं. खासकर वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wildlife Lovers) जानवरों की विशेषता वाले वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) घर के दरवाजे पर फन फैलाए नजर आ रहा है. घर के दरवाजे पर फन फैलाए किंग कोबरा (King Cobra) को देखकर जैसे उस घर के लोगों के होश ही उड़ गए.

करीब 24 सेकेंड के इस हैरान करने वाले वीडियो को @DoctorAjayita नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 16.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 207 लोगों ने इसे रीट्वीट और 1,183 लोगों ने लाइक किया है. लोग इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: King Cobra Viral Video: स्कूटी के हैंडल से जब फन फैलाकर निकला किंग कोबरा, देखिए कैसे किया गया नागराज को रेस्क्यू

देखें वीडियो-

इस वीडियो को देखकर जहां कई लोग हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- स्वागत करने का रचनात्मक तरीका, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस घर में जाने का रिस्क कोई नहीं लेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी घर के दरवाजे पर किंग कोबरा फन फैलाकर बैठा है. घर के आस-पास मौजूद लोग हैरानी से सांप को देख रहे हैं. वहीं एक शख्स इस सांप का वीडियो बनाते वक्त जब उसके करीब जाने की कोशिश करता है तो सांप उस पर अटैक करने की कोशिश करता है. वो फन फैलाकर शख्स को डराने की कोशिश करता है.