![King Cobra Viral Video: स्कूटी के हैंडल से जब फन फैलाकर निकला किंग कोबरा, देखिए कैसे किया गया नागराज को रेस्क्यू King Cobra Viral Video: स्कूटी के हैंडल से जब फन फैलाकर निकला किंग कोबरा, देखिए कैसे किया गया नागराज को रेस्क्यू](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/09/cobra-2win-380x214.jpg)
King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. सांपों के वीडियो को देखकर अक्सर लोग चौंक जाते हैं. वैसे तो सांप कई बार जंगलों से निकलकर लोगों के घरों में दाखिल हो जाते हैं. कई बार सांप गाड़ी में भी छुपकर बैठ जाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी के हैंडल में छुपा किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) अचानक से फन फैलाकर बाहर निकलता है. फन फैलाए नागराज को देखकर लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में सांप को रेस्क्यू (Snake Rescue) करने के लिए स्नैक कैचर को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- बारिश में ऐसे मेहमान आम हैं, लेकिन इसे बचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधि असामान्य है. इसे कभी ना आजमाएं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 20K व्यूज मिले हैं. इसे अब तक 231 रीट्वीट और 1,181 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: पूंछ पकड़ कर शख्स कर रहा था किंग कोबरा को रेस्क्यू, तभी गुस्साए नागराज ने फन फैलाकर किया कुछ ऐसा… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Such guests during rains are common...
But uncommon is the method used to rescue it. Never ever try this😟 pic.twitter.com/zS4h5tDBe8
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 7, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप स्कूटी के हैंडल से बाहर निकल आता है. इस सांप को एक शख्स स्कूटी के हैंडल से बाहर निकालता है, जबकि आस पास खड़े लोग हैरान होकर इस घटना को कैमरे में कैद करने लगते हैं. इसके बाद मौके पर सांप को रेस्क्यू करने के लिए एक शख्स पहुंचता है, लेकिन सांप उस पर भी अटैक करने लगता है, फिर शख्स पानी की एक बड़ी बोतल में सांप को डालने की कोशिश करता है, लेकिन उसमें से सांप बाहर निकलने की कोशिश करता है. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर पाने में कामयाबी मिलती है.