शख्स ने विशालकाय इंडियन रॉक पायथन को किया काबू तो रस्सी की तरह हाथ से लिपट गया अजगर, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
शख्स ने अजगर को किया रेस्क्यू (Photo Credits: Instagram)

Indian Rock Python Viral Video: वैसे तो दुनिया भर में सांपों (Snakes) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई जहरीली होती हैं और कई जहरीली न होते हुए भी बेहद खतरनाक मानी जाती हैं. उन्हीं में से एक है अजगर (Python), जो जहरीले तो नहीं होते हैं, लेकिन इनकी लंबाई और चौड़ाई इतनी होती है कि ये किसी को भी पल भर में जकड़कर अपना शिकार बना लेते हैं. यही वजह है कि इंसान अजगरों से भी दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स विशालकाय इंडियन रॉक पायथन (Indian Rock Python) के मुंह को दबोचकर उसे कंट्रोल करता है, लेकिन गुस्से में आकर वो शख्स के हाथ से रस्सी की तरह लिपट जाता है. इसके बाद जो होता है उसे यकीनन आप भी देखना चाहेंगे.

इस वीडियो को razaq.shah.581 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि अच्छा है समय रहते इस सांप को रेस्क्यू कर लिया गया, नहीं तो लोकल लोगों के हाथ आता तो मार दिया जाता. वहीं कई लोगों का कहना है कि इंडियन रॉक पायथन जंगलों में किसी भी पेड़ या किसी रॉक सरफेस पर चढ़ने में माहिर होते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: छत फाड़कर घर में घुसा विशालकाय अजगर, नजारा देख डर के मारे घरवालों की हुई हालत खराब

शख्स ने विशालकाय इंडियन रॉक पायथन को किया रेस्क्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Razaq Shah (@razaq.shah.581)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजगर को रस्सी की तरह पकड़कर साइड कर देता है. आप देख सकते हैं कि एक पुलिसवाला कुछ लोगों के साथ आता है और रास्ते पर पड़े अजगर को रेस्क्यू किया जाता है. इस दौरान एक शख्स अजगर के मुंह को कसकर पकड़ लेता है और सांप पूरी कोशिश करता है कि वो रस्सी की तरह शख्स से लिपटकर उसे जकड़ ले, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाता है. शख्स बहुत ही अच्छी तरह से अजगर को कंट्रोल करता है और बाद में उसे बोरे में भरकर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया जाता है.