Mahindra Group 75th Anniversary: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) अपनी 75वीं सालगिरह (75th Anniversary) मना रहा है और इस खास अवसर पर एक लेटेस्ट डिजिटल विज्ञापन (Latest Digital Ad) के जरिए कोरोना महामारी के दौरान चुनौतीपूर्ण हालात पर विजयी होने के लिए हर भारतीय और भारत के जज्बे को सलाम किया है. 'महिंद्रा #RiseUp चैलेंज' शीर्षक वाले वीडियो में कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के बीच तीन व्यक्तियों की यात्रा के बारे में दर्शाया गया है.
वीडियो हमें एक डॉक्टर के जीवन से रूबरू कराता है जो इस संकट की घड़ी में न सिर्फ अपने अद्भुत साहस को दर्शाता है, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वह मरीजों का इलाज करता है और कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस लड़ाई में मदद करता है. इस परिस्थिति में डॉक्टर अपने परिवार से दूर रहकर दूसरों की सेवा में जुटा हुआ है. दूसरे महत्वपूर्ण कैरेक्टर में एक टैक्सी ड्राइवर को दिखाया गया है, जिसकी कमाई का जरिया इस महामारी के कारण बंद हो गया है और वो अपनी आर्थिक परेशानियों से बाहर आने के लिए एक वैकल्पिक काम करता है.
'महिंद्रा #RiseUp चैलेंज' वीडियो
विज्ञापन में एक कोविड-19 सर्वाइवर की यात्रा भी दिखाई गई है, जो न सिर्फ इस बीमारी से लड़ता है, बल्कि उस पर जीत हासिल करके एक नए कैरियर के मार्ग को भी स्थापित करता है. वीडियो में बुलंद हौसले और जज्बे की कहानी के साथ-साथ एक अत्यंत क्रियात्मक संगीत चलता है जो दर्शकों को आखिर तक अपने साथ बांधे रखता है. म्यूजिक को क्लिंटन सेरेजो (Clinton Cerejo) और बियांका गोम्स (Bianca Gomes) (शोर पुलिस) द्वारा कंपोज और प्रोड्यूस किया गया है. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए महिंद्रा समूह की सराहना की
75वीं सालगिरह के खास अवसर पर महिंद्रा ने ब्रांड की समृद्ध विरासत (Legacy) का जश्न मनाते हुए एक और वीडियो जारी किया. कंपनी का कहना है कि विरासत किसी कंपनी द्वारा नहीं, बल्कि उसमें काम करने वाले लोगों द्वारा बनाई जाती है.
संग बढ़ते हम, देखें वीडियो
As we celebrate our 75th anniversary, we cherish our glorious journey filled with innovative thinking, transformational shifts and the people who together built every milestone of Mahindra.#75YearsOfMahindra
Watch Now!https://t.co/kJob8lkUWl
— Mahindra Group (@MahindraRise) October 5, 2020
जैसे कि हम सभी कोविड-19 महामारी से लड़ रहे हैं, ऐसे में इस कैंपेन का उद्देश्य उस निराशा के बीच आशा की एक किरण को प्रज्जवलित करना है जो हर जगह फैल सके. अभियान का लक्ष्य सोशल मीडिया के जरिए एक व्यापक लक्ष्य समूह तक पहुंचना है. यह नया कैंपेन इस प्रकार आशा और आशावाद का जश्न मनाता है, जो उन्हें दुर्गम प्रतिकूलताओं को भी दूर करने में मदद करेगा.