Leopard Rescue Viral Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में अक्सर रिहायशी इलाकों में तेंदुए (Leopard) के दाखिल होने की खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार तेंदुए रिहायशी इलाकों के जानवरों या इंसानों पर हमला कर देते हैं और उनके आतंक से लोग खौफजदा भी नजर आते हैं. वहीं कई बार ये तेंदुए जंगलों से निकलकर खुद ही किसी मुसीबत में फंस जाते हैं. आपने पहले भी कुएं में गिरे तेंदुए को रेस्क्यू करने के वीडियो देखे होंगे. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नासिक से तेंदुए को बचाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो (Viral Video) रहा है, जिसमें कुएं में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचती है और काफी मशक्कत के बाद जानवर की जान बचाने में कामयाब होती है.
इस वीडियो को टीवी9 मराठी ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से वन विभाग ने काफी मशक्क्त के बाद तेंदुए की जान बचाई और उसे एक नई जिंदगी दी है. यह भी पढ़ें: Maharashtra: गजब का जुगाड़ लगाकर रेस्क्यू टीम ने बचाई कुएं में गिरे तेंदुए की जान, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
नाशिकमध्ये प्रयत्नांची शिकस्त करून वनविभागाने विहिरीत पडलेल्या बिबट्याला वाचवले... pic.twitter.com/IIMEVm42mg
— TV9 Marathi (@TV9Marathi) April 21, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कुएं में गिरे तेंदुए को बचाने के लिए वन विभाग की टीम तरकीब लगाती है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रस्सियों की मदद से एक बक्से को कुएं में डालती है, जिसमें तेंदुआ दाखिल हो जाता है. बक्से में तेंदुए के दाखिल होने के बाद रस्सी की मदद से उस बक्से को ऊपर की ओर खींचा जाता है. तेंदुए को रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.