Viral Video: कंगारू ने शख्स पर किया जानलेवा अटैक, दोनों के बीच के घमासान का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
कंगारू ने शख्स पर किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Kangaroo Attacks on Man Viral Video: किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी या मारपीट होते हुए आपने तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी इंसान और जानवर के बीच ऐसी भिडंत देखी है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कंगारू (Kangaroo) शख्स पर जानलेवा हमला कर देता है. इस हमले के बाद दोनों के बीच जबरदस्त घमासान शुरू हो जाता है. घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साउथ वेल्स की बताई जा रही है, जहां एक कंगारू गुस्से में दौड़ते हुए शख्स की तरफ आता है और उस पर अटैक कर देता है, फिर दोनों के बीच जमकर पटका-पटकी होने लगती है. इंसान और जानवर के बीच के इस घमासान को देखकर लोग बेहद हैरान नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

इस वीडियो को This is Australia नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शख्स पर कंगारू का हमला... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 139,161 व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने फेवरेट पाउच के लिए तड़पता दिखा नन्हा कंगारू, बिन मां के इस जीव का भावुक करने वाला वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर चल रहा है, तभी अचानक पीछे से आकर कंगारू उस पर जानलेवा अटैक कर देता है. कंगारू के अचानक हमले से शख्स घबरा जाता है और वो दौड़ने लगता है, लेकिन वो भागकर ज्यादा दूर तक नहीं जा पाता है. फिर देखते ही देखते कंगारू और शख्स के बीच घमासान शुरू हो जाता है. लड़ाई के आखिर में शख्स कंगारू के ऊपर बैठकर अपने हाथों से उसकी गर्दन को पकड़े हुए दिखाई देता है. यह पूरा वाकया वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.