नागपुर: हाल ही में कोलकाता (Kolkata) में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म (Rape) और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर दिया. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के बीच इसी तरह का एक और डरावना मामला महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) से सामने आया है. यहां एक ऑटो ड्राइवर ने दो स्कूल जा रही 2 लड़कियों को धमकी दी (Auto Driver Threatens School Girls) कि वह उनके साथ वही करेगा जो कोलकाता में हुआ था. इसके बाद लड़कियों ने चालक को रोकवाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़कियां जब ऑटो में बैठी थीं, तब चालक ने उनसे तेज आवाज में बात करने को लेकर आपत्ति जताई. बातचीत ने थोड़ी ही देर में विवाद का रुप ले लिया. बहस के बीच ड्राइवर ने लड़कियों को धमकी दी कि “मैं तुम्हारे साथ वही करूंगा जो कोलकाता में हुआ था.” यह धमकी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के संदर्भ में दी गई थी.
लड़कियों ने सिखाया सबक
ड्राइवर की धमकी सुनकर लड़कियों ने तुरंत ऑटो रोकने को कहा. जैसे ही ड्राइवर ने ऑटो रोका, लड़कियों ने उसे बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. पिटाई को देखकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और वे भी ड्राइवर को बुरी तरह पीटने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं और एक महिला लड़कियों को सांत्वना देती हुई कह रही है, “तुम सुरक्षित हो, हम सब तुम्हारे साथ हैं.”
'Jo Kolkata Main Hua Waisa Hi Tumhare Saath Karunga': Auto Driver Threatens 2 School-Going Girls, Gets Beaten Up In Maharashtra's Nagpur pic.twitter.com/W6atj43Uwh— Shubham Rai (@shubhamrai80) August 23, 2024
पुलिस की कार्रवाई और वायरल वीडियो
यह घटना पारदी पुलिस स्टेशन के पास की है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा की जरूरत को उजागर किया है और देशभर में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल की मांग को बल दिया है.