जापान में दो खरबूजों की नीलामी 5 मिलियन येन में हुई, बना रिकॉर्ड
खरबूजे, (Photo Credits: Pixabay)

टोक्यो: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दो प्रीमियर खरबूज एक नई कार की कीमत से ज्यादा में बिका. जापान में यूबारी ब्रांड के दो खरबूजों ने शुक्रवार को देश में इस साल के कृषि सीजन की पहली नीलामी में 5 मिलियन येन (45,600 डॉलर) की रिकॉर्ड कीमत हासिल की. रिपोर्ट के अनुसार ये खरबूजे अपने नारंगी पल्प और मिठास के लिए प्रसिद्ध है. खरबूजे शनिवार 25 से 29 मई तक सार्वजनिक प्रदर्शन पर रहेंगे. खरबूजे की इस किस्म को अच्छी गुणवत्ता वाला माना जाता है क्योंकि यह गर्मियों के मौसम की एक लंबी अवधि के दौरान उगाया जाता है और इनका आकार गोल होता है.

जापान में कृषि उत्पादों की नीलामी परंपरागत रूप से वर्ष के इस समय के आसपास शुरू होती है. जो मौसम की शुरुआत का प्रतीक है और बाजार में आने वाले पहले कुछ फल हैं जो अत्यधिक कीमतों पर बेचे जाते हैं. नीलामी अधिकारियों का कहना है कि एक स्थानीय फल पैकिंग फर्म ने यूबारी खरबूजे को रिकॉर्ड कीमत में खरीदा है. प्रीमियर खरबूजे की नीलामी उत्तरी होक्काइडो में सपोरो केंद्रीय थोक बाजार में हुई.

यह भी पढ़ें: नाले के पानी जैसा स्वाद है इस फल का, कीमत जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

जापान में लोगों को खरबूजे बहुत पसंद हैं, यहां के किसान फल के आकार और उसकी सुंदरता को लेकर काफी सजग रहते हैं. अच्‍छे दाम के लिए खरबूजों का एकदम गोल और सुघढ़ होना आवश्‍यक है. फल अगर सही आकार का नहीं होता तो लोग उसे नहीं खरीदते. खराब दिखने वाले खरबूजे बहुत सारे खरबूजे न बिकने की वजह से बर्बाद जाते हैं.