इंडोनेशिया: ड्यूरियन फल (Durian Fruit)दुनिया का सबसे बदबूदार फल है. इसकी बदबू नाले के पानी या बदबूदार मोजे की तरह है. बहुत ज्यादा बदबूदार होने के बावजूद यह फल दुनिया का सबसे महंगा फल है. इंडोनेशिया में बिकनेवाले ड्यूरियन फल की कीमत 500 डॉलर यानी 35, 750 रुपये है. बहुत बदबूदार होने के कारण इसे स्टोर में सबसे अलग शीशे के बॉक्स में सैटीन के कपड़े पर इसे रखा जाता है.
सोशल मीडिया पर ये फल काफी फेमस है. इसके फेमस होने का एक कारण इसकी यूनिक बनावट और अजीब स्वाद भी है. लोग ड्यूरियन फल के साथ सेल्फी और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस फल का आकर भी बहुत अजीब है. इसका ऊपरी सिरा कांटेदार है. ऊपर से सख्त दिखने वाला ये फल अंदर से बहुत सॉफ्ट है.
यह भी पढ़ें: आ जाएंगे मोटापे की गिरफ्त में,अगर जरूरत से ज्यादा करेंगे इन फलों का सेवन
पूरे साउथ एशिया में इस फल को किंग ऑफि फ्रूट्स' (King of Fruits) के नाम से जाना जाता है. जे-क्वीन ब्रैंड के फल को सबसे अच्छा माना जाता है. इसी वजह से यह बहुत महंगा भी है. जिस सुपरमार्केट में यह फल रखा हुआ है उसके मैनेजर का कहना है कि जिन लोगों को यह फल बहुत पसंद है वो अपना नाम गुप्त रखना पसंद करते हैं.