Inland Taipan Snake: दुनिया का सबसे जहरीला सांप है इनलैंड ताइपन, एक बार में यह ले सकता है 100 से ज्यादा लोगों की जान
इनलैंड ताइपन सांप (Photo Credits: Pixabay)

Inland Taipan Snake: दुनिया भर में सांपों की कई जहरीली प्रजातियां (Venomous Snakes) पाई जाती हैं, जिनके जहर से पल भर में किसी की भी मौत हो सकती है. कहा जाता है कि दुनिया भर में सांपों (Snakes) की 600 जहरीली प्रजातियों में केवल 200 प्रजातियां ही इंसान को मारने या नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं. पूरे विश्व में पाए जाने वाले जहरीले सांपों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पाए जाने वाले इनलैंड ताइपन (Inland Taipan) को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है, जिसके एक बार काटने से सौ लोगों की मौत पलभर में हो सकती है, इसलिए इस प्रजाति के सांप (Snake) से दूर रहने की सलाह दी जाती है. यह भी पढ़ें: Snake Island: दुनिया के सबसे खतरनाक जगहों में से एक है स्नेक आइलैंड, जहां कदम-कदम पर रेंगते हैं जहरीले सांप

ऑस्ट्रेलिया संग्रहालय के अनुसार, इनलैंड ताइपन को भयंकर सांप कहा जाता है और इसे अक्सर दुनिया के सबसे जहरीले सांप के तौर पर जाना जाता है. संग्रहालय की वेबसाइट में कहा गया है कि वे सुबह के शुरुआती आधे हिस्से में सबसे अधिक सक्रिय होते हैं, ये थोड़ी देर के लिए गहरी मिट्टी की दरारों और जानवरों के बिलों में या उसके आसपास आराम करते हैं.

इस सांप के जहर को जहर के LD50 पैमाने पर मापा जाता है, जो सांप के जहर की शक्ति को निर्धारित करता है. स्कूल ऑफ केमेस्ट्री, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल की वेबसाइट के मुताबिक, इनलैंड ताइपन को सबसे घातक सांपों की सूची में सबसे ऊपर रखा गया है. यह भी पढ़ें: Snake Fart: शिकारियों को अपने फार्ट से चकमा देता है यह सांप, जहर नहीं बदबू है इसका सबसे बड़ा हथियार

इसमें किसी भी सांप से ज्यादा जहरीला जहर होता है. स्कूल ऑफ केमिस्ट्री के मुताबिक, एक बार काटने में यह सांप 110mg जहर निकालता है, जिसका अर्थ यह है कि एक बार काटने से इसके जहर से 100 से अधिक लोगों या 250,000 चूहों की मौत हो सकती है. इनलैंड ताइपन ऑस्ट्रेलिया के बाहर अज्ञात है.