Fish And Snake Viral Video: प्रकृति ने हर जीव को एक-दूसरे से अलग बनाया है और हर जीव को अलग-अलग प्रकार की क्षमता दी है. जीवन चक्र को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ताकतवर जानवर अक्सर खुद से कमजोर जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. प्रकृति का नियम भी यही है कि जो सबसे तेज, चालाक और ताकतवर होता है, जीत उसी की होती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मछली (Fish) पानी से बाहर निकलकर छलांग लगाती है और पेड़ से लटके सांप (Snake) पर झपट्टा मार देती है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर यकीनन आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस बार मछली ने गलती से सांप को काट लिया और उसके मछली मित्र ने चेतावनी देकर उसे बचा लिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 16.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जंगल में साइकिल से गिरे शख्स के सामने फन फैलाए दिखा खतरनाक सांप, फिर जो हुआ… देखें Viral Video
मछली ने पेड़ से लटके सांप पर मारा झपट्टा
The fish mistakenly bit on a snake this time and his fish friend warned and saved him. pic.twitter.com/ydZyGplO71
— Figen (@TheFigen_) November 18, 2024
आमतौर पर सांप, मछलियों का शिकार करते हैं, लेकिन इस वीडियो में उल्टा ही देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक तालाब दिखाई दे रहा है, उसके ऊपर एक लकड़ी की डंडी पानी की तरफ लटकी हुई है. इस डंडी पर एक पतला सा सांप लिपटा हुआ है, जिसे मछली अपना भोजन समझने की गलती कर बैठती है और पानी से बाहर निकलते ही उस पर झपट्टा मार देती है. सांप भी उस मछली को जकड़ लेता है और उसे छोड़ता नहीं है. मछली पूरी ताकत लगाती है कि वो सांप को खींचकर पानी में ले जा सके, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाती है, तभी दूसरी मछली पानी से बाहर आती है और अपनी साथी मछली को नीचे खींचकर उसकी जान बचाती है.