Viral Video: दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में कई खतरनाक किस्म के होते हैं तो कई बेहद जहरीले और घातक होते हैं. कई लोग सांप (Snake) का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं, जबकि सांप को सामने देखकर कई लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. इससे इतर कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सांपों के साथ बेखौफ होकर खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल में साइकिल (Cycle) चलाते हुए एक शख्स गिर जाता है और इससे पहले कि वो उठता, सामने एक सांप फन फैलाकर फुफकारने लगता है. इस स्थिति में फंसा शख्स बुरी तरह से घबरा जाता है.
इस हैरान करने वाले वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यदि आप इस स्थिति में होते तो क्या करते? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 6.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: नकली सांप डालकर शख्स ने किया रिक्शे वाले के साथ मजाक, फिर जो हुआ… Viral Video देख उड़ जाएंगे होश
शख्स के सामने फन फैलाकर फुफकारता दिखा सांप
What would you do if you were in this situation? 😳 pic.twitter.com/UcWVVbkmNt
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 1, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल में साइकिल के साथ नीचे गिरा हुआ है. एक तरफ उसकी हथेली सांप जैसा जीव दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसका पैर दिखाई दे रहा है और पैर के पास काले रंग का एक खतरनाक सांप फन फैलाकर फुफकारता हुआ नजर आ रहा है. सांप को देखकर शख्स की डर के मारे ऐसी हालत खराब हो जाती है कि वो उठने के बजाय उसी स्थिति में पड़ा हुआ है, जबकि सांप लगातार फुफकारता हुआ दिखाई दे रहा है.