इंदौर: PHD होल्डर रईसा अंसारी बेच रही है फल और सब्जियां, बोलती हैं शानदार इंग्लिश, COVID-19 प्रतिबंधों पर जाहिर की अपनी नाराजगी, Video Viral
फल सब्जी बेचने वाली PHD होल्डर रईसा अंसारी ( फोटो क्रेडिट- ideo Screengrab/ Instagram)

लॉकडाउन के कारण दुकानों और फैक्ट्रियों पर ताले लटक रहे हैं. इक्का दुक्का जो चल रहा है. उसपर भी सरकारी कर्मचारियों की नजर रहती है. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल यह वीडियो इसलिए भी बेहद खास है कि इसमें एक फल, सब्जी बेचने वाली महिला जब झाड़ने लगी इंग्लिश तो नगर निगम कर्मियों की बोलती बंद हो गई. मामला है मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के अमला मालवा मील स्थित सब्जी मंडी का है. जहां बुधवार को जब निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो रईसा अंसारी नामक एक महिला आगे आई और उसने सभी का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान रईसा अंसारी नगर निगम के कर्मचारियों से अंग्रेजी में बात करने लगी. जिसे सुनकर वहां खड़े सभी लोग हक्के बक्के रहे गए. इस दौरान रईसा अंसारी का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रईसा अंसारी ने बताया कि कैसे बार बार लगने वाले लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. रईसा अंसारी ने बताया कि कैसे लॉकडाउन के कारण परिवार के लिए जीविका कमाना मुश्किल हो गया. अन्य लोगों की तरह रईसा अंसारी फल और सब्जियां बेंचा करती है. पिछले 60 साल से उनका परिवार इसी अमला मालवा मील स्थित सब्जी मंडी में यही काम करते आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि से रईसा अंसारी कह रही हैं कि नगर निगम द्वारा ऑड ईवन लागू किए जाने से रहना-खाना भी मुश्किल हो गया है. लोग कैसे कमाएंगे. बाजार में लोगों नहीं है.

देखें वीडियो

बता दें कि रईसा अंसारी से जब उनके बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि साल 2011 में भौतिक विज्ञान में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से पीएचडी पूरी की है. लेकिन पीएचडी करने के बाद भी उन्हें कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली. जिसके बाद रईसा अंसारी ने सब्जी और फल का काम चुना और इसी मार्केट में लग गई. आज उनका परिवार इसी काम से दो वक्त रोटी कमाता है. वहीं सोशल मीडिया पर रईसा अंसारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.