VIDEO: 'मैं हिंदू हूं, क्या मैं किसी मुसलमान को वोट दूंगा?', मिल्कीपुर उपचुनाव में एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल, बीजेपी को 6 फर्जी वोट डालने का किया दावा
Photo- X/@BJP4UP

Milkipur Bypoll Election Results: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एक बुजुर्ग मतदाता का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह खुलेआम दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भाजपा के लिए छह वोट डाले. वायरल वीडियो में बुजुर्ग युवक भाजपा का दुपट्टा पहना हुआ है. वह कहता है कि वह भाजपा समर्थक हैं और चुनाव स्टाफ इतना अच्छा था कि उन्होंने अकेले छह वोट डाल दिए. रिपोर्टर बार-बार पूछता है कि क्या वाकई उन्होंने छह बार वोट किया, तो बुजुर्ग हां में जवाब देते हैं. वीडियो के अंत में वह कहते हैं, "मैं हिंदू हूं, क्या मैं किसी मुसलमान को वोट दूंगा?"

कई लोगों ने इस वीडियो के जरिए चुनाव आयोग और यूपी पुलिस को टैग कर आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता ने चुनाव में धांधली की है.

ये भी पढें: Milkipur Bypoll Election Results Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP के चंद्रभानु पासवान की बड़ी बढ़त, 36810 मतों से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव में एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल

BJP का पलटवार, बुजुर्ग ने बदला बयान

₹2,000 का लालच देकर झूठी बात कहलवाई: BJP

इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा की यूपी इकाई ने उसी बुजुर्ग का एक दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पहले दावे से पलटते हुए कहा कि उनके परिवार में छह सदस्य हैं और सभी ने अलग-अलग वोट डाला. बुजुर्ग ने नया दावा करते हुए कहा कि यूट्यूबर अमित यादव ने उन्हें ₹2,000 देने का लालच देकर झूठी बात कहलवाई.

भाजपा ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एसपी समर्थक "यूट्यूबर बनकर" गलत सूचनाएं फैला रहे हैं और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

BJP ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह गुमराह करने वाले वीडियो फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके. फिलहाल, चुनाव आयोग ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह घटना उपचुनाव में गरमाया मुद्दा बन चुकी है.