शिकार करने के लिए निकला था शिकारी तेंदुआ, करीब 50 लंगूरों ने मिलकर कर दिया हमला और फिर... (Watch Viral Video)
तेंदुए पर लंगुरों ने किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Leopard vs Langurs Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वन्यजीवों (Wild Life) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि तेंदुए (Leopard) की गिनती जंगल के खूंखार शिकारी जानवरों में होती है, क्योंकि यह अपने फुर्तीले अंदाज में किसी भी जानवर को पल भर में अपना शिकार बना लेता है. हालांकि कई बार शिकारी जानवरों का दांव भी उल्टा पड़ जाता है और वो शिकार करने के बजाय खुद शिकार बन जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शिकारी तेंदुआ (Leopard) शिकार करने के लिए सड़क पर निकलता है, लेकिन करीब 50 लंगूर (Langur) मिलकर उस पर धावा बोल देते हैं.

वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. पोस्ट के विवरण में बताया गया है कि इसे शुरुआत में रिकी दा फोंसेका द्वारा शेयर किया गया था. 15 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के एक सुदूर इलाके का बताया जा रहा है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ शिकार की तलाश में सड़क के किनारे चलता हुआ दिखाई दे रहा है. अगले ही पल लंगूरों का झुंड सड़क के बीच चलता हुआ नजर आता है और देखते ही देखते ये सभी तेंदुए पर धावा बोल देते हैं. लंगुरों ने मिलकर तेंदुए पर हमला कर दिया और बीच सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. तेंदुआ इन लंगुरों से जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भाग निकलता है, लेकिन ये लंगूर उसका पीछा करने लगते हैं. उधर, सड़क पर ट्राफिक तब तक रुका रहा, जब तक कि जानवरों ने रास्ता साफ नहीं किया.