बेबसी! भूख मिटाने के लिए रोटी धोकर खाता दिखा बुजुर्ग, वायरल वीडियो देख इमोशनल हुए लोग (Watch Viral Video)
रोटी धोकर खाता बुजुर्ग (Photo Credits: Twitter)

Elderly Man Viral Video: दुनिया भर में जहां कई लोग पेट भरने के बाद अन्न को बर्बाद करते हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो दो वक्त की रोटी (Roti) का जुगाड़ भी नहीं कर पाते हैं और फेंके हुए खाने से अपना पेट भरने को मजबूर हैं. भूख से तड़पते और रोटी के लिए जद्दोजहद करते लोगों के वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में एक बुजुर्ग (Elderly Man) का भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किसी रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक बुजुर्ग शख्स रोटी को धोकर खाता हुआ दिखाई दे रहा है. पेट भरने के लिए रोटी धोकर खाते शख्स के इस वीडियो को देख लोग इमोशनल हो रहे हैं.

इस वीडियो को अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने Sihnaparody नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 43.7k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- शिकायत थी तुझसे ऐ जिंदगी लेकिन अब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने... वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खाना बर्बाद करने के बजाय किसी गरीब को देने की बात कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: World’s Oldest Person Dies: दुनिया की सबसे बुजुर्ग फ्रांस की नन सिस्टर आंद्रे का 118 साल की उम्र में निधन

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स किसी रेलवे स्टेशन पर रोटी के टुकड़े को धोकर खाता है और उससे अपनी भूख शांत करने की कोशिश करता है. वीडियो में शख्स को रोटी धोकर खाते देख अनाज के एक-एक दाने के महत्व को आसानी से समझा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.