गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (GTAC) में ऊपरी असम (Assam) के डीकॉम टी इस्टेट (Dikom Tea Estate) की एक दुर्लभ किस्म की चाय ने मंगलवार 75,000 रुपये प्रति किग्रा की बोली आकर्षित कर एक रिकॉर्ड बनाया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. जीटीएसी के केंद्रताओं के संघ के सचिव दिनेश बिहानी ने कहा कि ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ (Golden Butterfly) नाम की यह चाय, शहर के ही व्यापारियों द्वारा खरीदी गई है. बिनानी ने कहा, ‘चाय क्षेत्र में, इस नीलामी केंद्र ने एक ऐसे स्थान की छवि बनाई है जहां रिकॉर्ड टूटते और इतिहास दोबारा लिखे जाते हैं.’
उन्होंने कहा कि इस ‘असाधारण रूप से दुर्लभ और विशेष चाय’ को जे थॉमस एंड कंपनी के माध्यम से बेचा गया. वहीं, डीकॉम टी इस्टेट के मैनेजर समर जोयति ने बताया कि आज हमारी टीम बहुत खुश है. डीकॉम टी इस्टेट ने 75,000 रुपये प्रति किग्रा रुपये में चाय बेचने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह भी पढ़ें- असम: बाढ़ के कारण हरमाटी इलाके के घर में बेड पर बैठा हुआ पाया गया बंगाल टाइगर, वन अधिकारी पहुंचे मौके पर
Samar Joyti Chaliha, Manager, Dikom Tea Estate: Today our team is very happy. Dikom Tea Estate has made world record of tea selling at Rs. 75,000/kg. We put a lot of efforts. We're making quality tea for last 20 yrs. This is the recognition for whatever work we have done. #Assam pic.twitter.com/ksvn1LmRu5
— ANI (@ANI) August 13, 2019
समर जोयति ने कहा कि इसके लिए हमने बहुत प्रयास किए हैं. हम पिछले 20 सालों से गुणवत्ता वाली चाय बना रहे हैं. हमने जो भी काम किया है, उसके लिए यह मान्यता है.
भाषा इनपुट